तेज रफ्तार ट्रक का पहिया अलग होकर मोटरसाइकिल से टकराया, सवार की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Apr 25, 2025

उत्तर प्रदेश के इटावा जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग 19 पर बृहस्पतिवार दोपहर एक तेज रफ्तार ट्रक का पहिया अलग होकर मोटरसाइकिल से टकरा गया जिससे वाहन सवार 36 वर्षीय व्यक्ति की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

फ्रेंड्स कॉलोनी थाना प्रभारी अमित कुमार मिश्रा के अनुसार, यह घटना आगरा-कानपुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर समृद्धि अस्पताल के पास हुई। मिश्रा ने बताया, मोटरसाइकिल सवार पंकज यादव चौबिया थाने के हवेलिया गांव का निवासी था। वह काम खत्म कर घर लौट रहा था। वह एंबुलेंस चालक था।

प्रारंभिक जांच के अनुसार, तेज रफ्तार ट्रक इलाके से गुजर रहा था, तभी उसका एक पहिया अचानक एक्सेल से अलग हो गया। पहिया उछलकर सड़क पर आ गया और यादव की मोटरसाइकिल से जा टकराया।

मिश्रा ने बताया, टक्कर इतनी जोरदार थी कि उसकी मौके पर ही मौत हो गई। स्थानीय राहगीरों ने पुलिस को सूचना दी। अधिकारियों ने शव को अपने कब्जे में लिया और मोबाइल फोन से उसकी पहचान की। पुलिस अधिकारी ने कहा, हमने उसके परिवार को सूचित किया और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्रमुख खबरें

कोलकाता मेसी इवेंट की पूरी सच्चाई आई सामने: 100 करोड़ का हिसाब, सुरक्षा में भारी चूक, मंत्री के दावों पर सवाल

BCCI का गेम चेंजर फैसला: महिला घरेलू क्रिकेटरों की Match Fee का कोटा बढ़ा, सालों की मांग हुई पूरी!

Jacob Duffy की घातक गेंदबाज़ी पर अश्विन हुए मुरीद, तोड़ा रिचर्ड हेडली का रिकॉर्ड

Asia Cup final के बाद बवाल, PCB ICC में करेगा शिकायत; भारतीय खिलाड़ियों पर अभद्र व्यवहार का आरोप