बंकर में जाकर छिप...जब जरदारी को मोदी का डर सताया, खुद पाकिस्तानी राष्ट्रपति ने सच बताया

By अभिनय आकाश | Dec 29, 2025

वैसे तो पाकिस्तान अक्सर दुनिया के सामने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर झूठ बोलता है और कहता है कि वह भारत पर भारी पड़ा। लेकिन पहली बार पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने खुद कुबूल किया है कि भारतीय सेना के प्रहार से पाकिस्तान की टॉप लीडरशिप को बंकरों में छिपना पड़ा था। ऑपरेशन सिंदूर के कुछ महीनों बाद अब पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने खुद पाकिस्तानी सेना के झूठ का पर्दाफाश कर दिया है। एक सार्वजनिक कार्यक्रम में बोलते हुए राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने खुद खुलासा किया कि ऑपरेशन सिंदूर की रात पाक फौज के जवान उनके पास आए थे और भारत के हमले से बचने के लिए बंकर में जीतने को कहा था। 

इसे भी पढ़ें: भारतीय सेना ला रही 20 सुपर किलर, हमले से बचने के लिए पाकिस्तान करने लगा तैयारी

पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी ने खुलासा किया कि मई में भारत द्वारा ऑपरेशन सिंदूर शुरू होने पर उन्हें अपने सुरक्षा अधिकारी ने बंकर में छिपने की सलाह दी थी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान शांति चाहता है लेकिन खुद की रक्षा के लिए पूरी तरह तैयार है। वहीं, पाकिस्तान के उप प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने स्वीकार किया कि 10 मई की सुबह भारत ने उनके नूर खान एयरबेस पर हमला किया, जो भारत-पाक चार दिवसीय संघर्ष के आठ महीने बाद पहली बार सामने आया। डार ने कहा कि इस दौरान पाकिस्तान ने भारत से मध्यस्थता नहीं मांगी, लेकिन अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो और सऊदी विदेश मंत्री प्रिंस फैसल बिन फरहान ने नई दिल्ली से बात करने की इच्छा जताई।

इसे भी पढ़ें: 11 हजार इंजीनियर और 5 हजार डॉक्टर ने पाकिस्तान को बोला Bye-Bye, मुनीर की होने लगी थू-थू

भारत ने सात मई को ऑपरेशन सिंदूर शुरू किया था, जिसका उद्देश्य पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकवादियों के ठिकानों को निशाना बनाया था। यह कार्रवाई पहलगाम हमले के प्रतिशोध में की गई थी, जिसमें 26 नागरिक मारे गए थे। इस हमले के बाद चार दिन तक दोनों देशों के बीच भीषण झड़पें हुईं, जो 10 मई को सैन्य कार्रवाई रोकने के समझौते के साथ समाप्त हुई। जरदारी ने कहा कि पाकिस्तान शांति चाहता है, लेकिन पूरी तरह से अपनी रक्षा के लिए तैयार है। राष्ट्रपति जरदारी ने सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर की सराहना की और कहा कि यह भारत को दिया गया उचित जवाब था। जरदारी ने यह दावा भी किया कि अब अंतरराष्ट्रीय समुदाय पाकिस्तान के रुख को स्वीकार कर रहा है और यहां तक कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भी मुनीर की सराहना की थी। उन्होंने यह दावा भी किया कि पीपीपी (पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी) ने ही मुनीर को फील्ड मार्शल बनवाया। उन्होंने कहा कि हमने, पीपीपी, ने जनरल मुनीर को फील्ड मार्शल बनवाया। जरदारी के बेटे और पीपीपी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी ने भी इस अवसर पर बात की। 

इसे भी पढ़ें: 'हिंदुस्तान को पाकिस्तान बनने से रोको, 3-4 बच्चे पैदा करें हिंदू', Navneet Rana का बयान, Congress और AIMIM ने किया पलटवार

घबराए जरदारी कई महीने बाद अब कह रहे हैं कि हमें गोली मारी तो हम भी मारेंगे। चुप नहीं बैठेंगे। ये भूल जाओ कि रोटी होगी, गोली होगी, रोटी होगी, गोली होगी। हम गोलियां मारेंगे। वैसे तो पाकिस्तान में नमूनों की कोई कमी नहीं है। पाकिस्तान का कोई ना कोई नेता हर रोज भारत के खिलाफ जहर उगलता रहता है। लेकिन ऑपरेशन सिंदूर के दौरान पूरी दुनिया ने देखा कि भारत के सब्र का बांध जब टूटता है तो भारतीय सेना पाक फौज की कैसे पिटाई लगाती है। वो अलग बात है कि पिटने के बाद भी पाकिस्तानी ढींगे हाकते रहते हैं।  

प्रमुख खबरें

Aravalli Hills SC Hearing: अरावली केस में अपने ही फैसले पर सुप्रीम कोर्ट ने लगाई रोक, हाई पावर्ड एक्सपर्ट कमेटी बनाने का निर्देश

South Africa: शराबखाने में हुई गोलीबारी में 9 लोग मारे गए, 10 घायल

Lipstick Shades For Dusky Skin: लिपस्टिक का रंग चुनना मुश्किल, डस्की स्किन के लिए बेस्ट हैं ये 4 शेड्स, दिखेंगी बेहद खूबसूरत

Unnao Rape Case: सुप्रीम कोर्ट ने कुलदीप सेंगर को राहत देने से किया इनकार, HC आदेश पर स्टे