मंत्री के सांसद को बुलाने पर बिरला ने कहा: मेरी अनुमति के बिना ऐसा नहीं हो सकता

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 08, 2022

नयी दिल्ली। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन में केंद्रीय मंत्री राव इंद्रजीत सिंह द्वारा तृणमूल कांग्रेस के सांसद सौगत रॉय को अपने पास बुलाए जाने पर आपत्ति जताते हुए सोमवार को कहा कि आसन की अनुमति के बिना ऐसा नहीं किया जा सकता। कॉरपोरेट कार्य राज्य मंत्री सिंह सिंह ने सदन में राष्ट्रीय कंपनी विधि न्यायाधिकरण (एनसीएलटी) में मानव संसाधन की उपलब्धता को लेकर पूरक प्रश्न का उत्तर दिया। 

 

इसे भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी ने शुरू कर दी है तैयारी, यादव, मुस्लिम और जाटव मतदाताओं को साधने की कोशिश


इसके बाद जब लोकसभा अध्यक्ष ने रॉय को राव इंद्रजीत सिंह के पास देखा तो पूछा कि वह मंत्री के पास क्यों आये हैं। रॉय ने कहा कि मंत्री ने उन्हें बुलाया है। इस पर आपत्ति जताते हुए बिरला ने कहा कि उनकी अनुमति के बिना मंत्री किसी को अपना पास नहीं बुला सकते। सिंह ने उत्तर में कहा कि एनसीएलटी में कुल 62 हैं और इनमें से 30 को भर दिया गया है। सौगत रॉय ने आरोप लगाया कि रिक्तियों को भरने में सरकार पूरी तरह से विफल रही है।

प्रमुख खबरें

550 अरब रुपये का बकाया, पाई पाई वसूलने की शुरू हुई कार्रवाई, जिनपिंग ने शहबाज को दिया अल्टीमेटम

मुसलमानों के लिए बरकरार रखेंगे 4% आरक्षण, Andhra Pradesh में BJP की सहयोगी TDP का बड़ा ऐलान

Jammu Kashmir: आतंकवादी संगठन से जुड़ने जा रहा था युवक, पुलिस ने मौके पर ही धड़ दोबाचा

पक्षपातपूर्ण और राजनीतिक एजेंडा, अंतरराष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को भारत ने किया खारिज