मतुआ समुदाय के गढ़ बोले अमित शाह, घुसपैठियों को घुसने नहीं देंगे, शरणार्थियों को गले लगाएंगे

By अभिनय आकाश | Feb 11, 2021

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मतुआ समुदाय बहुल इलाके के ठाकुरनगर की रैली में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर बड़ा बयान दिया है। शाह ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मैं दूसरी बार ठाकुरनगर की पवित्र धरती पर आया हूं। कुछ परिस्थितियों के कारण मेरा दौरा रद्द हो गया तो ममता दीदी बहुत खुश हो गई।अरे ममता दीदी अभी बहुत समय है अप्रैल तक, मैं बार-बार आऊंगा, जब तक आप चुनाव नहीं हारती तब तक आऊं।

इसे भी पढ़ें: ममता दीदी पर बरसे अमित शाह, बोले- कोविड-19 टीकाकरण समाप्त होने के बाद CAA को किया जाएगा लागू

जिसके बाद सीएए को लेकर बयान देते हुए अमित शाह ने कहा कि हम सीएए लेकर आए, बीच में कोरोना आ गया। ममता दीदी कहने लगी कि ये झूठा वादा है.. हम जो कहते हैं वो करते हैं। जैसी ही ये वैक्सीनेशन का काम समाप्त होता है, जैसे ही कोरोना से मुक्ति मिलती है, आप सभी को नागरिकता देने का काम भाजपा सरकार करेगी। अमित शाह ने कहा कि घुसपैठियों को घुसने नहीं देंगे शरणार्थियों को नागरिकता देकर गले लगायेंगे। 

प्रमुख खबरें

कौन है असली ग्रुप ऑफ डेथ? FIFA World Cup 2026 ड्रॉ के बाद विश्लेषकों की राय, इन ग्रुप्स पर टिकी नजरें

India-US Trade Pact: 10 दिसंबर से शुरू होगा पहले चरण का मंथन, टैरिफ पर हो सकती है बात

रूस में फैलेगा पतंजलि का साम्राज्य, MoU साइन, योग और भारतीय संस्कृति का बढ़ेगा प्रभाव

7 दिसंबर तक रिफंड-क्लियर करो, 48 घंटे में सामान घर पहुंचाओ, वरना होगी सख्त कार्रवाई, सरकार की लास्ट वॉर्निंग