मतुआ समुदाय के गढ़ बोले अमित शाह, घुसपैठियों को घुसने नहीं देंगे, शरणार्थियों को गले लगाएंगे

By अभिनय आकाश | Feb 11, 2021

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मतुआ समुदाय बहुल इलाके के ठाकुरनगर की रैली में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर बड़ा बयान दिया है। शाह ने रैली को संबोधित करते हुए कहा कि मैं दूसरी बार ठाकुरनगर की पवित्र धरती पर आया हूं। कुछ परिस्थितियों के कारण मेरा दौरा रद्द हो गया तो ममता दीदी बहुत खुश हो गई।अरे ममता दीदी अभी बहुत समय है अप्रैल तक, मैं बार-बार आऊंगा, जब तक आप चुनाव नहीं हारती तब तक आऊं।

इसे भी पढ़ें: ममता दीदी पर बरसे अमित शाह, बोले- कोविड-19 टीकाकरण समाप्त होने के बाद CAA को किया जाएगा लागू

जिसके बाद सीएए को लेकर बयान देते हुए अमित शाह ने कहा कि हम सीएए लेकर आए, बीच में कोरोना आ गया। ममता दीदी कहने लगी कि ये झूठा वादा है.. हम जो कहते हैं वो करते हैं। जैसी ही ये वैक्सीनेशन का काम समाप्त होता है, जैसे ही कोरोना से मुक्ति मिलती है, आप सभी को नागरिकता देने का काम भाजपा सरकार करेगी। अमित शाह ने कहा कि घुसपैठियों को घुसने नहीं देंगे शरणार्थियों को नागरिकता देकर गले लगायेंगे। 

प्रमुख खबरें

Mehbooba Mufti को मत मांगने के लिए बच्ची का इस्तेमाल करने पर कारण बताओ नोटिस जारी

BSF के जवान ने अज्ञात कारणों के चलते BSF चौकी परिसर में फाँसी लगाकर की आत्महत्या

SP ने आतंकवादियों के खिलाफ मुकदमे वापस लेने की कोशिश की, राम का अपमान किया: Adityanath

तापीय बिजली संयंत्रों के पास मानक के मुकाबले 68 प्रतिशत कोयले का भंडार: सरकारी आंकड़ा