जब भी आप Modi सरकार की आलोचना करते हैं, आपको राष्ट्र-विरोधी कह दिया जाता है: Tharoor

By Prabhasakshi News Desk | May 27, 2024

चंडीगढ़ । कांग्रेस नेता शशि थरूर ने सोमवार को कहा कि जब भी लोग मोदी सरकार की आलोचना करते हैं, उनपर राष्ट्रविरोधी होने का आरोप लगा दिया जाता है। उन्होंने कहा कि असहमति को दबाने का प्रयास किया जा रहा है। कांग्रेस नेता ने प्रथम प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू के नेतृत्व वाली सरकार और मौजूदा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के शासनकाल की तुलना की। उन्होंने कहा कि नेहरू ने कहा था कि भारत के लोगों में लोकतंत्र को स्थापित करना और प्रोत्साहित करना होगा। मोदी का जिक्र करते हुए थरूर ने कहा कि वर्षों पहले नेहरू द्वारा 70 साल पहले स्थापित लोकतांत्रिक संस्थानों और मूल्यों के कारण एक चायवाला देश का प्रधानमंत्री बन सका। 


छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ आए थरूर ने कहा, “लोकतंत्र में हमें सरकार को चुनौती देने और आलोचना करने का अधिकार है। लेकिन जब भी आप सरकार की आलोचना करते हैं, तो आप पर राष्ट्र-विरोधी होने का आरोप लगा दिया जाता है।” पंजाब में अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार करने के बाद यहां आए थरूर ने संवाददाता सम्मेलन में कहा, “इसका मतलब है कि आपका आलोचना करना अब वैध नहीं है। आपको हिंदू विरोधी और राष्ट्र विरोधी करार दिया जाता है, ये क्या है।” नेहरू के बारे में थरूर ने कहा, “आज उनकी 60वीं पुण्य तिथि है। उन्होंने हमारे लोकतंत्र के निर्माण व विकास में योगदान दिया।

प्रमुख खबरें

Patna में NEET Aspirant की मौत से हंगामा, परिवार ने रेप और हत्या का आरोप लगाकर कारगिल चौक जाम किया

Khamenei Warns Trump: भाड़े के गुंडे....खामनेई की ट्रंप को तगड़ी वार्निंग

Sivakarthikeyan की फिल्म Parasakthi पर प्रतिबंध की मांग, तमिलनाडु यूथ कांग्रेस ने बताया हिंदू विरोधी, मिला DMK समर्थक होने का टैग

Rakesh Sharma Birthday: Space से भारत को सारे जहां से अच्छा बताने वाले Rakesh Sharma का Birthday, 77 के हुए पहले Astronaut