निकम्मे गृह मंत्री...ED ने कहां मारा छापा? अमित शाह पर बुरी तरह भड़क गईं ममता बनर्जी

By अभिनय आकाश | Jan 08, 2026

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता स्थित आई-पैक कार्यालय पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की छापेमारी को लेकर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की कड़ी निंदा की है। बनर्जी ने आरोप लगाया कि केंद्रीय एजेंसी पार्टी के दस्तावेज ले गई है और भाजपा को चेतावनी दी है कि उनके राज्य कार्यालय पर भी इसी तरह की छापेमारी की जा सकती है। उन्होंने कहा कि भाजपा राज्य में विधानसभा चुनावों से पहले उनकी पार्टी के बारे में जानकारी जुटाने के लिए छापेमारी कर रही है। मुख्यमंत्री ने कहा क्या ईडी और अमित शाह का यह कर्तव्य है कि वे पार्टी की हार्ड डिस्क और उम्मीदवारों की सूची जब्त करें? ये निकम्मे गृह मंत्री, जो देश की रक्षा नहीं कर सकते, मेरी पार्टी के सारे दस्तावेज ले जा रहे हैं। अगर मैं भाजपा के कार्यालय पर छापा मारूं तो क्या होगा? एक तरफ वे पश्चिम बंगाल में एसआईआर (सूचना, सूचना और निरीक्षण) करके सभी मतदाताओं के नाम मिटा रहे हैं... चुनावों के कारण वे मेरी पार्टी के बारे में सारी जानकारी जुटा रहे हैं।

इसे भी पढ़ें: Pratik Jain कौन हैं? ED रेड के बाद उनके घर क्यों पहुंची ममता बनर्जी

ईडी का मामला केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) द्वारा नवंबर 2020 में दर्ज की गई प्राथमिकी से उपजा है, जिसमें बंगाल के आसनसोल और उसके आसपास के कुनुस्तोरिया और काजोरा क्षेत्रों में ईस्टर्न कोलफील्ड्स की खदानों से संबंधित कई करोड़ रुपये के कोयले की चोरी का आरोप लगाया गया था। स्थानीय कोयला व्यापारी अनूप मांझी उर्फ ​​लाला इस मामले में मुख्य संदिग्ध है। ईडी ने इससे पहले तृणमूल कांग्रेस सांसद अभिषेक बनर्जी (38) से पूछताछ की थी, जो मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भतीजे हैं। ईडी ने दावा किया कि अवैध कोयला व्यापार से प्राप्त धन के वह लाभार्थी हैं।

इसे भी पढ़ें: TMC सांसद की SC में अर्जी, ममता का EC पर आक्रमक रुख, पश्चिम बंगाल में कितना बड़ा चुनावी मुद्दा बनेगा SIR!

वर्ष 2014 के लोकसभा चुनावों से पहले चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर ने आई-पैक की स्थापना की थी। बाद में उन्होंने जन सुराज नामक एक राजनीतिक दल बनाया, जिसे पिछले साल हुए बिहार विधानसभा चुनावों में एक भी सीट पर जीत नहीं मिली। इस परामर्श फर्म ने 2019 के लोकसभा चुनावों के बाद तृणमूल कांग्रेस और पश्चिम बंगाल सरकार के साथ काम किया था। तृणमूल और पश्चिम बंगाल सरकार के लिए 2021 के विधानसभा चुनावों के दौरान किए गए कार्यों से संबंधित एक टैब आई-पैक की वेबसाइट पर साझा किया गया है, जिसका शीर्षक है दीदी-आर 10 ओंगीकर। 

प्रमुख खबरें

Health Tips: आयुर्वेद के ये Golden Rules बदल देंगे आपका Daily Routine, Stress रहेगा कोसों दूर

ट्रंप के 500% टैरिफ हथौड़े का वार बेअसर करेगी मोदी की ढाल, देखती रह जायेगी दुनिया

Eyebrow Growth Tips: पतली आइब्रो को बनाएं घना, ये 4 Natural Oils देंगे Bold लुक

Ishq Da Chehra | जंग के मैदान में गूंजेगी मोहब्बत की धुन, Border 2 से रिलीज हुआ Diljit Dosanjh का रूहानी गाना