जहां पीएम की सुरक्षा में चूक हुई, वहीं पाकिस्तानी नाव क्यों मिली? सुरक्षा एजेंसियों ने शुरू की जांच

By अभिनय आकाश | Jan 07, 2022

पंजाब के जिस फिरोजपुर जिले में प्रधानमंत्री की सुरक्षा में गंभीर चूक हुई उसी जिले में एक पाकिस्तानी नाव मिली है। ये नाव सतलुज नदी में मिली है। बीएसएफ ने इसे बरामद किया है। नाव के मिलने से सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। 5 जनवरी को हुई घटना को देखते हुए इसे भी एक गंभीर घटना माना जा रहा है। सुरक्षा एजेंसियों ने मामले की जांच शुरू कर दी है। यह पता लगाया जा रहा है कि यह नाव यहां कब आई, इसमें कौन लोग सवार थे और इसे यहां लाए जाने का मकसद क्या था।

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान सुप्रीम कोर्ट की पहली महिला जज बनेंगी आयशा मलिक, बार काउंसिल ने दे डाली धमकी

संदिग्ध पाकिस्तानी नाव जहां से बरामद की गई है, वहां से सतलुज नदी पाकिस्तान से भारत में दाखिल होती है। नाव मिलने के बाद जांच एजेंसियां यह पता लगाने में जुटी है कि नाव आकस्मिक आ गई है या इसमें सवाल होकर कोई आया था। बता दें कि जहां पीएम मोदी का काफिला बीते दिनों फंसा था वो फिरोजपुर प्रदेश का काफी संवेदनशील इलाका माना जाता है। इसकी सीमाएं पाकिस्तान से लगती हैं। हथियारों के साथ साथ ड्रग्स की भी यहां धडल्ले से तस्करी होती है। 

प्रमुख खबरें

ये नियम समाज को बांट देंगे... SC की सख्त टिप्पणी, UGC के Caste Guidelines पर लगी रोक

मस्जिदों से होने लगा ऐलान, भाग रहे मुसलमान, पाकिस्तानियों को घर निकाला

Bharti Singh और Haarsh ने किया बेटे के नाम का ऐलान, Instagram पर शेयर की Cute Family Photo

क्या Border 2 के गाने के दबाव में अरिजीत सिंह ने छोड़ी सिंगिंग? भूषण कुमार ने दिया अफवाहों पर करारा जवाब