Oil Stains on Clothes: नए हों या पुराने कपड़े, तेल का दाग अब नहीं करेगा परेशान, जानें दाग हटाने के ये सीक्रेट टिप्स

By अनन्या मिश्रा | Nov 06, 2025

किसी भी पार्टी-फंक्शन या फिर त्योहारों के सीजन में हर कोई लगभग नए कपड़े पहनता है। लोग फेस्टिव सीजन में अपने परिवार, दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ समय बिताते हैं। लेकिन त्योहार खत्म होने के बाद जो सबसे बड़ा काम निकलकर सामने आता है, वह गंदे कपड़ों को साफ करना होता है। कई बार तीज-त्योहार के मौके पर पूजा करते समय या खाने बनाते समय कपड़ों पर दाग लग जाते हैं। तेल का दाग कपड़ों पर इतना खराब लगता है कि फिर उस आउटफिट को पहनने का मन नहीं करता है। अगर आपके कपड़ों में भी तेल का दाग लग गया है, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको कपड़ों से तेल का दाग साफ करने के आसान टिप्स के बारे में बताने जा रहे हैं।


बेकिंग सोडा से साफ करें तेल के दाग

आप कपड़े पर लगे दाग को बेकिंग सोडा से साफ कर सकती हैं। लेकिन इसके लिए जरूरी है कि आप सही क्लीनिंग टिप्स को फॉलो करें। अगर कपड़े पर लगा दाग ज्यादा पुराना नहीं है, तो इसको आप बेकिंग सोडा से आसानी से साफ कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: सर्दियां आते ही स्किन हुई बेजान? इन 6 आसान घरेलू नुस्खों से पाएं गुलाबी निखार


अगर कपड़े पर जल्दी दाग लगा है, तो सबसे पहले किसी खराब कपड़े या फिर पेपर की मदद से तेल को दबाकर सोख लें। इसको रगड़ना नहीं है।


अब दाग वाले हिस्से पर बेकिंग सोडा लगाएं।


दाग वाले हिस्से पर मोटी परत बेकिंग सोडा छिड़कना है।


अब इसको 20 मिनट के लिए दाग पर लगा रहने दें।


फिर हल्के हाथ से ब्रश की सहायता से दाग वाले हिस्से को रगड़ें।


दाग वाले हिस्से को सॉफ्ट ब्रश या फिर पुराने टूथब्रश से रगड़ें, क्योंकि अधिक तेज रगड़ने से कपड़े को नुकसान पहुंच सकता है।


हल्के हाथों से रगड़ने के बाद इसको पानी से धो लें।


अब इसी कपड़े को किसी भी डिटर्जेंट और गुनगुने पानी में 10 मिनट के लिए भिगोकर छोड़ दें।


धोने के बाद कपड़े को धूप में सुखाएं। इस आसान तरीके से दाग आसानी से हट जाएंगे।


इन बातों का रखें ध्यान

अगर आपका दाग पुराना है, तो सिर्फ बेकिंग सोडा से यह निशान साफ नहीं होगा। इसलिए आप डिटर्जेंट पाउडर में थोड़ा सा नींबू या विनेगर मिलाएं और अब इसको निशान पर लगाएं। वहीं बहुत नाजुक कपड़े जैसे सिल्क या वूल वाले कपड़े को साफ करने के लिए पहले अंदरूनी हिस्से पर इस प्रोसेस को टेस्ट कर लेना चाहिए।

प्रमुख खबरें

Arunachal Pradesh के नाम एक और उपलब्धि! Donyi Polo Airport को मिला UDAN योजना के तहत सर्वश्रेष्ठ एयरपोर्ट का पुरस्कार

Grammy Awards 2026 | म्यूज़िक की सबसे बड़ी रात! भारत में 68वां एडिशन कब और कहाँ देखें?

IPS Officers का IG बनना अब नहीं होगा आसान, MHA ने Central Deputation की नई शर्त रखी

Karnataka Horror | कर्नाटक में दिल दहला देने वाला नरसंहार! सनकी युवक ने माता-पिता और बहन की हत्या कर घर में ही गाड़ा, फिर खुद लिखवाई लापता की रिपोर्ट