व्हाइट हाउस ने यूक्रेन के लिए 13.7 अरब डॉलर और मांगा

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 03, 2022

वाशिंगटन, 3 सितंबर (एपी)। अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन ने कांग्रेस से यूक्रेन के लिए13.7 अरब डॉलर की आपात सहायता का अनुरोध किया है। यह अनुरोध 47.1 अरब डॉलर के बड़े आपात व्यय पैकेज का हिस्सा है।व्हाइट हाउस ने कोविड-19 संबंधी कार्रवाई , वर्तमान मंकीपॉक्स महामारी तथा केंटुकी एवं अन्य प्रांतों में हाल की प्राकृतिक आपदाओं के सिलसिले में खर्च करने के लिए इस व्यय पैकेज का प्रस्ताव दिया है। अमेरिकी संसद कांग्रेस को संघीय एजेंसियों के कोष 30 सितंबर तक खत्म होने से पहले उनका वित्तपोषण बढ़ाना होगा।

यूक्रेन से संबंधित रकम 40 अरब डॉलर की उस सहायता में सबसे ऊपर है जिसे इस साल के प्रारंभ में मंजूरी दी गयी थी। प्रशासनिक अधिकारियों ने कहा कि उस सैन्य एवं बजटीय सहयोग का तीन-चौथाई दिया जा चुका है। यूक्रेन के वास्ते सहायता रकम में उपकरण, खुफिया सहयोग और प्रत्यक्ष बजटीय सहयोग के लिए पैसे शामिल हैं। उसमें 1.5 अरब डॉलर यूरेनियम के लिए भी शामिल होगा ताकि अमेरिकी परमाणु संयंत्रके लिए ईंधन मिलता रहे, क्योंकि रूस से आपूर्ति में खासी गिरावट आ सकती है।

प्रमुख खबरें

CUET PG 2026: सीयूईटी पीजी एग्जाम के लिए आवेदन हुए स्टार्ट, मार्च में आयोजित होगी परीक्षा

Sydney Terror Attack । बॉन्डी बीच पर बच्चों समेत 12 की मौत, यहूदी उत्सव था निशाना

कैसे मैनेज करें प्रीमेंस्ट्रुअल सिंड्रोम? राहत पाने के लिए इन 5 न्यूट्रिशन हैक्स को अपनाएं

बॉन्डी बीच पर हुए भयानक हमले की PM Modi ने की कड़ी निंदा, पीड़ित परिवारों के प्रति संवेदना जताई