व्हाइट हाउस ने पत्रकार खशोगी की मौत पर दुख जताया

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 20, 2018

वॉशिंगटन। व्हाइट हाउस ने शनिवार को कहा कि वह सऊदी अरब के पत्रकार जमाल खशोगी की मौत की पुष्टि के बारे में सुनकर “दुखी” है। हालांकि उसकी तरफ से अमेरिका के बड़े सहयोगियों में से एक सऊदी अरब के खिलाफ किसी कार्रवाई के बारे में कोई जिक्र नहीं किया गया। सऊदी अरब ने शनिवार को कहा कि इस्तांबुल वाणिज्य दूतावास में “चर्चा” के विवाद का रूप ले लेने के बाद 60 वर्षीय खशोगी की दूतावास के भीतर ही हत्या कर दी गई थी।

सरकार की ओर से फिलहाल खशोगी के शव के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव सारा सैंडर्स ने कहा, “खशोगी की मौत की पुष्टि के बारे में सुनकर हम दुखी हैं और हम उनके परिवार, मंगेतर एवं दोस्तों के प्रति गहरी सहानुभूति प्रकट करते हैं।” इससे पहले सऊदी अरब ने एक बयान जारी कर बताया कि दूतावास के भीतर अज्ञात लोगों के साथ झगड़े में पत्रकार की मौत हो गई।

राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि उन्हें नहीं लगता कि सऊदी नेताओं ने खशोगी की मौत को लेकर उनसे कोई झूठ बोला है। ट्रंप ने सऊदी के बयान को विश्वसनीय मानते हुए कहा, “मुझे लगता है यह सराहनीय कदम है।”सऊदी के अधिकारियों के मुताबिक 18 लोगों को हिरासत में लिया गया है और इस संबंध में जांच शुरू कर दी गई है।

प्रमुख खबरें

Rahul Gandhi पर कार्रवाई की मांग करते हुए देश के कई वाइस चांसलर हुए एकजुट, इस बात से खफा होकर लिखा खुला खत

Jharkhand में ED का बड़ा एक्शन, नोटों का अंबार मंत्री के पीएस के घर मिला

भाजपा ने आयोग से निकम को ‘बदनाम’ करने के लिए वडेट्टीवार के खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध किया

Southern Lebanon में इजराइली हमले में चार नागरिकों की मौत: मीडिया