Covovax को WHO ने इमरजेंसी इस्तेमाल की दी मंजूरी, अदार पूनावाला ने दी जानकारी  

By अंकित सिंह | Dec 17, 2021

सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की एक और वैक्सीन कोवोवैक्स को विश्व स्वास्थ्य संगठन ने आपातकालीन इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी है। कंपनी के सीईओ अदार पूनावाला ने इस बात की खुद ही जानकारी दी। अदार पूनावाला ने ट्वीट कर कहा कि कोविड-19 वैक्सीन कोवोवैक्स को आपातकालीन उपयोग के लिए डब्ल्यूएचओ की मंजूरी मिल गई है। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यह कोविड-19 के खिलाफ हमारी लड़ाई में एक और मील का पत्थर साबित होगा। कोवोवैक्स अब डब्ल्यूएचओ से प्रमाणित है जो उत्कृष्ट सुरक्षा और प्रभावकारिता दिखाता है। गौरतलब है कि सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया ने कोवोवैक्स के निर्माण और आपूर्ति के लिए अमेरिका की बायोटेक कंपनी नोवोवैक्स के साथ करार किया था। डब्ल्यूएचओ से मंजूरी मिलने के बाद वैक्सीन के निर्माण और आपूर्ति में तेजी आएगी और इसका विस्तार किया जाएगा। 

प्रमुख खबरें

सुशासन दिवस पर अटल जी को शीर्ष नेतृत्व का नमन, राष्ट्रपति-पीएम ने दी श्रद्धांजलि

Karnataka: चित्रदुर्ग में लॉरी से टक्कर के बाद बस में लगी आग, 12 लोगों की मौत, CM और Dy CM ने जताया दुख

American citizens से 1.5 करोड़ डॉलर की ठगी के सिलसिले में व्यक्ति गिरफ्तार

वाजपेयी का कद, पदों से कहीं अधिक बड़ा था : Rajnath Singh