कौन हैं 1989 बैच के IAS गोविंद मोहन, केंद्र ने अगस्त 2026 तक बढ़ाया बढ़ाया गृह सचिव का कार्यकाल

By अभिनय आकाश | Jul 11, 2025

केंद्र सरकार ने केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन का कार्यकाल 22 अगस्त, 2026 तक बढ़ा दिया है। शुक्रवार को जारी एक आधिकारिक सरकारी आदेश के माध्यम से इस निर्णय को औपचारिक रूप दिया गया। लोक प्रशासन में अपने व्यापक अनुभव के लिए जाने जाने वाले वरिष्ठ आईएएस अधिकारी मोहन अब देश के सबसे महत्वपूर्ण नौकरशाही पदों में से एक पर दो साल के विस्तारित कार्यकाल के लिए कार्य करते रहेंगे।मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने अखिल भारतीय सेवा (मृत्यु-सह-सेवानिवृत्ति लाभ) नियम, 1958 के एफआर 56 (डी) और नियम 16 ​​(1ए) के प्रावधानों के अनुसार, गृह सचिव के रूप में मोहन के सेवा विस्तार को 30 सितंबर को उनकी सेवानिवृत्ति की तिथि से आगे 22 अगस्त, 2026 तक या अगले आदेश तक मंजूरी दे दी है। 

इसे भी पढ़ें: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का मेघालय का चार दिवसीय दौरा शुरू

कार्मिक मंत्रालय द्वारा जारी आदेश में कहा गया है। नियमों में ऐसे अधिकारियों के सेवा विस्तार के प्रावधान हैं। सिक्किम कैडर के 1989 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी मोहन को अगस्त 2024 में गृह सचिव के रूप में नामित किया गया था। उन्होंने पिछले साल 22 अगस्त को अपना कार्यकाल पूरा होने पर अजय कुमार भल्ला से कार्यभार संभाला था। 

इसे भी पढ़ें: 1000 नई ट्रेनें चलाने की तैयारी में भारतीय रेलवे, अश्विणी वैष्णव ने बताया फ्यूचर प्लान, बुलेट ट्रेन को लेकर भी आया अपडेट

गोविंद मोहन कौन हैं? 

सिक्किम कैडर के 1989 बैच के भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) अधिकारी मोहन को अगस्त 2024 में गृह सचिव नियुक्त किया गया था। उन्होंने पिछले साल 22 अगस्त को अजय कुमार भल्ला का कार्यकाल पूरा होने पर उनसे कार्यभार संभाला था। इससे पहले, उन्होंने संस्कृति मंत्रालय में सचिव के रूप में कार्य किया था। इस वर्ष की शुरुआत में खेल विभाग के सचिव के रूप में एक संक्षिप्त अवधि सहित, सरकारी सेवा में एक समृद्ध पृष्ठभूमि के साथ, मोहन अपनी भूमिका में बहुमूल्य अनुभव लाते हैं।

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील