कौन है अमृतपाल सिंह मेहरों? कमल कौर भाभी की हत्या के बाद यूएई भाग गया, अश्लील कंटेंट के चक्कर में गयी इंफ्लुएंसर की जान?

By रेनू तिवारी | Jun 16, 2025

बठिंडा पुलिस ने कमल कौर भाभी के नाम से मशहूर कंचन कुमारी की हत्या के आरोप में जसप्रीत सिंह और निमरतजीत सिंह नामक दो लोगों को गिरफ्तार किया है। सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर का शव बठिंडा के भुच्चो कलां में आदेश यूनिवर्सिटी के पास एक कार में मिला। कंचन कुमारी एक लोकप्रिय सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर थीं, जिनके लाखों फॉलोअर्स थे। दोनों आरोपी निहंग बताए जा रहे हैं। निहंग सिख धर्म में एक योद्धा संप्रदाय है। वे अपनी विशिष्ट नीली पोशाक, पारंपरिक हथियारों और अलंकृत पगड़ियों के लिए पहचाने जाते हैं।

पंजाब की सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर कंचन कुमारी उर्फ ‘कमल कौर भाभी’ की हत्या के मामले में कथित मुख्य आरोपी अमृतपाल सिंह मेहरों घटना के कुछ घंटों बाद ही संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) भाग गया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी। बठिंडा की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अमनीत कौंडल ने कहा कि पुलिस ने मोगा निवासी मेहरों के खिलाफ पहले ही लुकआउट सर्कुलर जारी कर दिया है। मेहरों (30) एक स्वयंभू सिख कट्टरपंथी नेता है। उस पर पंजाब की कम से कम दो अन्य महिला सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर को धमकी देने का भी आरोप है।

इसे भी पढ़ें: मणिपुर: दो पुलिसकर्मियों पर हमला, एक व्यक्ति के अपहरण के आरोप में मेइती संगठन के पांच सदस्य गिरफ्तार

 

पुलिस ने कहा कि उसने उसके कुछ सोशल मीडिया हैंडल भी ब्लॉक कर दिए हैं। कोंडल ने बठिंडा में संवाददाताओं को बताया, “पुलिस की अलग-अलग टीमें पहले से ही छापेमारी करके अमृतपाल की तलाश कर रही थीं। शनिवार को हमने लुकआउट सर्कुलर जारी किया। जब हमने उसका पासपोर्ट विवरण प्राप्त किया और उसके यात्रा रिकॉर्ड की जांच की तो पता चला कि वह बठिंडा में हत्या के कुछ ही घंटों बाद शाम को अमृतसर से फ्लाइट लेकर यूएई भाग गया था।”

इसे भी पढ़ें: लखनऊ एयरपोर्ट पर हड़कंप, सऊदी एयरलाइंस का विमान उतरा, पहिये में गड़बड़ी, धुआं और चिंगारी दिखी

उन्होंने कहा, “हम अन्य प्राधिकारियों/एजेंसियों के साथ संपर्क करेंगे और उसके प्रत्यर्पण के लिए उचित प्रक्रिया का पालन करेंगे। हमने प्राधिकारियों को सूचित कर दिया है कि मेहरोन हत्या के मामले में वांछित है।” मोगा निवासी जसप्रीत सिंह (32) और तरनतारन निवासी निमरतजीत सिंह (21) को 13 जून को कंचन कुमारी की हत्या के मामले में गिरफ्तार किया गया। कंचन का शव बठिंडा में एक पार्किंग स्थल में खड़ी एक लावारिस कार से बरामद हुआ था। कंचन कुमारी की हत्या नौ जून को की गई थी।

मामले की जांच और गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों से पूछताछ में यह खुलासा हुआ है कि हत्या की साजिश में दो और आरोपी शामिल हैं। एसएसपी ने बताया कि ये दोनों आरोपी मेहरों के सहयोगी हैं, जिनमें से एक की पहचान रंजीत सिंह के रूप में हुई है। दोनों को पहले से दर्ज प्राथमिकी में नामजद किया गया है और उन्हें पकड़ने के प्रयास जारी हैं।

एसएसपी के अनुसार, लुधियाना की लछमन कॉलोनी निवासी कंचन की गला घोंटकर हत्या की गई थी। गिरफ्तारी के तुरंत बाद दोनों आरोपियों ने बताया कि उन्होंने कंचन को इसलिए मारा क्योंकि वह अनैतिक और अश्लील सामग्री अपलोड कर रही थी, जिससे समुदाय की भावनाएं आहत हो रही थीं।

प्रमुख खबरें

भारत में परमाणु ऊर्जा क्षेत्र निजी कंपनियों के लिए खुला, संसद से नया कानून पास

Bangladesh: शरीफ उस्मान हादी की मौत के बाद ढाका में हिंसा, भारत-बांग्लादेश रिश्तों पर असर

निफ्टी और सेंसेक्स में चार दिन बाद तेजी, वैश्विक संकेतों से बाजार को सहारा

Adani Group का बड़ा दांव: एयरपोर्ट कारोबार में पांच साल में ₹1 लाख करोड़ निवेश की योजना