परमवीर सिंह और सचिन वाझे के बीच हुई मुलाकात के पीछे कौन ! कांग्रेस नेता अतुल लोंढ़े ने की उच्च-स्तरीय जांच की मांग

By प्रेस विज्ञप्ति | Nov 29, 2021

मुंबई। मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर परमवीर सिंह और सचिन वाझे का चांदीवाल आयोग के सामने पूछताछ के दौरान मिलने की घटना को लेकर सवाल उठ रहे हैं। महाराष्ट्र प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महासचिव और मुख्य प्रवक्ता प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता अतुल लोंढ़े ने कहा है कि एक नियम है कि दो व्यक्ति या आरोपी इस तरह से नहीं मिल सकते। ऐसे में इन दोनों को मिलने की इजाजत किसने दी। इसकी उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: जांच आयोग के सामने पेश हुए सचिन वाजे, परमबीर सिंह को लेकर कही यह बात  

इस मौके पर लोंढ़े ने कहा कि परमवीर सिंह और सचिन वाजे दोनों कई मामलों में आरोपी हैं और दोनों आरोपियों के लिए इस तरह से चर्चा करना गंभीर है। इस वजह से जांच में बाधा आ सकती है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटना महाराष्ट्र में कभी नहीं हुई। लोंढ़े ने कहा कि अगर ऐसा है तो इसकी गहराई से जांच होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सिंह और वाझे के बीच क्या चर्चा हुई और इसके पीछे कौन है। इसका सच राज्य की जनता के सामने आना चाहिए।

प्रमुख खबरें

सचेत-परंपरा के बेखयाली विवाद पर अमाल मलिक ने तोड़ी चुप्पी, बोले मानहानि का केस करें अगर...

Kerala Local Body Election में सत्तारुढ़ LDF को झटका, BJP ने शानदार प्रदर्शन कर राज्य की राजनीति को त्रिकोणीय बनाया

आपने वादा किया था…इमरान खान की पूर्व पत्नी जेमिमा ने एलन मस्क से मांगी मदद

6 जनवरी को CM बनेंगे डीके शिवकुमार, कांग्रेस विधायक का बड़ा दावा