'नीतीश कुमार को कौन पूछने वाला है, उन्हें झुनझुना थमा दिया गया', बिहार के CM पर सुशील मोदी का तंज

By अंकित सिंह | Jan 04, 2024

विपक्षी इंडिया ब्लॉक के समन्वयक के रूप में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की भूमिका तय नहीं हो सकी है। हालांकि, दावा किया जा रहा है कि उनके तेवर को लेकर हुए उन्हें संयोजक बनाने पर फैसला हो सकता है। हालांकि, इसको लेकर बुधवार को गठबंधन नेताओं की निर्धारित बैठक स्थगित कर दी गई है। बैठक में लोकसभा चुनाव से पहले गठबंधन में नीतीश कुमार की भूमिका को अंतिम रूप देने की उम्मीद थी। इसी को लेकर भाजपा की ओर से नीतीश कुमार पर तंज कसा गया है। 

 

इसे भी पढ़ें: बुधवार को I.N.D.I गठबंधन की हो सकती है वर्चुअल बैठक, नीतीश कुमार को संयोजक बनाए जाने की संभावना


भाजपा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार ब्लैकमेल करके संयोजक बनने जा रहे हैं। उनको उम्मीद थी की वे प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार बनेंगे। इसलिए वे NDA से अलग हुए कि INDIA उन्हें प्रधानमंत्री पद का उम्मीदवार बनाएगा। लेकिन उन्हें झुनझुना थमा दिया गया। उन्होंने कहा कि संयोजक का काम मुंशी का काम है, फोन करके सूचना देना और मीटिंग बुलाना। नीतीश कुमार को कौन पूछने वाला है? वे 44 विधायक के नेता हैं ममता बनर्जी के 215 विधायक हैं, वे बंगाल में CPM और ममता बनर्जी में समझौता करा सकते हैं?

 

इसे भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव से पहले नीतीश की पार्टी ने कर दिया वह काम जो अब तक किसी ने नहीं किया था


इस बीच, बीजेपी ने बैठक में देरी का मजाक उड़ाया है और विपक्षी दलों पर नीतीश कुमार से परहेज करने का आरोप लगाया है। बीजेपी नेता संजय मयूख ने कहा कि I.N.D.I.A ब्लॉक के नेता नीतीश कुमार को मृगतृष्णा दिखा रहे हैं और कोई भी उन्हें गठबंधन के नेता के रूप में नहीं देखना चाहता। उन्होंने यह भी दावा किया कि बिहार में नीतीश कुमार की लोकप्रियता खत्म हो गई है और राज्य की राजनीति में उनका कोई भविष्य नहीं है। 

 

इसे भी पढ़ें: बुधवार को I.N.D.I गठबंधन की हो सकती है वर्चुअल बैठक, नीतीश कुमार को संयोजक बनाए जाने की संभावना


दूसरी ओर, तेजस्वी यादव ने I.N.D.I.A ब्लॉक के संयोजक के रूप में नीतीश कुमार के प्रति अपना समर्थन व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार एक वरिष्ठ और अनुभवी नेता हैं और अगर वह विपक्षी गठबंधन के समन्वयक बनते हैं तो यह बिहार के लिए बहुत अच्छा होगा। उन्होंने यह भी कहा कि गठबंधन सहयोगियों के बीच सीट बंटवारे का मुद्दा बिना किसी समस्या के सुलझा लिया जाएगा। आपको बता दें कि पटना में आज दोनों नेताओं की बैठक भी हुई है। 

प्रमुख खबरें

GOAT इंडिया टूर 2025: लियोनल मेसी ने वीडियो साझा कर भारत को कहा धन्यवाद

FIFA The Best Awards 2025: डेम्बेले और बोनमती बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

IND vs SA लखनऊ टी20: भारत की 14वीं सीरीज़ जीत या दक्षिण अफ्रीका की वापसी

IPL Auction 2026: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, करोड़पति क्लब में धमाकेदार एंट्री