नाश्ते में बनाएं प्रोटीन से भरपूर साबूत मूंग के परांठे

By कंचन सिंह | Dec 03, 2020

आलू, गोभी और मूली के परांठे तो आप अक्सर बनाती होंगी, लेकिन क्या कभी मूंग के परांठे खाए हैं। साबूत मूंग के परांठे स्वादिष्ट होने के साथ ही बहुत हेल्दी होते हैं, खासतौर पर बच्चों के लिए यह बेहतरीन ब्रेकफास्ट है। इसे आप टिफिन में भी दे सकती हैं। तो चलिए आपको बताते हैं आसानी से बनने वाले इस परांठे की रेसिपी

इसे भी पढ़ें: घर पर इस आसान तरीके से सुबह के नाश्ते में बनाएं गोभी परांठा

सामग्री

दो कप- भिगोया हुआ साबूत मूंग

2 टीस्पून- अदरक-लहसुन का पेस्ट

स्वादानुसार- नमक

टीस्पून- हल्दी

आधा टीस्पून- लाल मिर्च पाउडर

1- बारीक कटी हरी मिर्च

3 कप- आटा

थोड़ी सी- अजवायन

चुटकीभर- हींग

2 टीस्पून- घी

इसे भी पढ़ें: प्याज का परांठा बनाने का इतना आसान और बेहतरीन तरीका पहले नहीं देखा होगा आपने

विधि

सबसे पहले कुकर में मूंग, हल्दी, नमक और आधा कप पानी डालकर मीडियम आंच पर 3-4 सीटी लगा लें। जब तक कुकर की सीटी निकल रही है तब तक आटा तैयार कर लें। आटे में नमक, अजवायन और घी डालकर नरम गूंध लें। कुकरी एक्सपर्ट्स के साथ आटे में नमक और घी डालने से परांठे का स्वाद बढ़ जाता है। अब मूंग को देख लें यदि आपको मूंग थोड़ा सख्त लगे तो 1-2 सीटी और लगा दें, वरना चम्मच से उसे अच्छी तरह मसल लें। अब एक कड़ाही में थोड़ा सा तेल डालकर गरम होने दें इसमें जीरा, हींग और हरी मिर्च डालें। फिर अदरक-लहसुन का पेस्ट डालकर थोड़ी देर भून लें। अब लाल मिर्च पाउडर और मूंग डालकर अच्छी तरह मिक्स करें। आंच से उतारकर ठंडा कर लें। अब आटे बड़ी लोई बनाकर जैसे आलू का मिश्रण भरते हैं उसी तरह दाल का मिश्रण भरें और हल्के हाथों से बेलकर परांठा तैयार कर लें। परांठे को तवे पर दोनों तरफ से सुनहरा होने तक सेंक लें। गरम-गरम परांठे को चटनी और दही के साथ सर्व करें।


नोट- कुकरी एक्सपर्ट के मुताबिक, आप मूंग को बिना फ्राई किए भी परांठा बना सकते हैं। इसके लिए कुकर में ही लालमिर्च पाउडर, हरी मिर्च और लहसुन की कुछ कलियां डालकर उबाल लें और उसे अच्छी तरह मसलकर आंटे में भरें।


- कंचन सिंह

प्रमुख खबरें

इंडिगो की उड़ानें बाधित होने पर DGCA का कड़ा रुख, अकाउंटेबल मैनेजर को कारण बताओ नोटिस

Holiday Destination Under 5000: न्यू ईयर सेलिब्रेशन के लिए कम बजट में घूम आएं दिल्ली के पास इन जगहों पर, ट्रिप रहेगी यादगार

आस्था सही, पर राम पर टिप्पणी बर्दाश्त नहीं, बाबरी मस्जिद की नींव पर Dhirendra Shastri का बयान

Parliament Winter Session । संसद में वंदे मातरम और चुनावी सुधारों पर होगी चर्चा, जोरदार बहस के आसार