Amber Heard के जुड़वा बच्चों को उनके पूर्व प्रेमी Elon Musk से क्यों जोड़ रहे लोग?

By एकता | May 12, 2025

अभिनेत्री एम्बर हर्ड ने मदर्स डे के दिन अपने फैंस के साथ एक बड़ी खुशखबरी साझा की। उन्होंने बताया कि उन्होंने हाल ही में जुड़वा बच्चों का स्वागत किया है, जिनका नाम उन्होंने बेटी के लिए एग्नेस और बेटे के लिए ओशन रखा है। एम्बर हर्ड ने कहा कि वह अपने परिवार के पूरे होने का जश्न मनाकर बेहद उत्साहित हैं और उनके लिए यह पल शब्दों से परे है।


एम्बर हर्ड ने खुशखबरी साझा की

हर्ड ने सोशल मीडिया पर अपने बच्चों के पैरों की तस्वीर साझा की। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, '2025 का मदर्स डे ऐसा दिन होगा जिसे मैं कभी नहीं भूल पाऊंगी। इस साल मैं उस परिवार के पूरा होने का जश्न मनाने के लिए शब्दों से परे उत्साहित हूं जिसे बनाने के लिए मैंने सालों तक प्रयास किया है। आज मैं आधिकारिक तौर पर यह खबर साझा करती हूं कि मैंने हर्ड गैंग में जुड़वां बच्चों का स्वागत किया है। मेरी बेटी एग्नेस और मेरा बेटा ओसियन मेरे हाथों (और मेरे दिल) को भरा रखते हैं। जब चार साल पहले मेरी पहली बच्ची ऊनाघ का जन्म हुआ, तो मेरी दुनिया हमेशा के लिए बदल गई। मुझे लगा कि मैं इससे ज़्यादा खुशी से फूली नहीं समा सकती। खैर, अब मैं तीन गुना खुश हूं!!! अपनी खुद की प्रजनन चुनौतियों के बावजूद खुद से और अपनी शर्तों पर मां बनना मेरे जीवन का सबसे विनम्र अनुभव रहा है। मैं हमेशा आभारी रहूंगी कि मैं इसे जिम्मेदारी से और सोच-समझकर चुन पाई। सभी माताओं के लिए, आप आज जहां भी हैं और आप यहां कैसे भी पहुंची हैं, मेरा सपनों का परिवार और मैं आपके साथ जश्न मना रहे हैं। हमेशा प्यार।'



इसे भी पढ़ें: US Forever.... Simu Liu ने पेरिस में गर्लफ्रेंड Allison Hsu को किया प्रपोज, शेयर की रोमांटिक तस्वीरें


एम्बर हर्ड के जुड़वा बच्चों से एलोन मस्क का कनेक्शन क्या है?

एम्बर हर्ड की घोषणा के बाद, कुछ इंटरनेट उपयोगकर्ताओं ने अनुमान लगाया कि एलन मस्क जुड़वा बच्चों के पिता हो सकते हैं। उन्होंने बताया कि एलन मस्क और एम्बर हर्ड ने 2016 से 2018 के बीच डेट किया था और इस दौरान उन्होंने जमे हुए भ्रूणों को लेकर कानूनी लड़ाई लड़ी थी। कुछ लोगों का मानना है कि जुड़वां बच्चे वे जमे हुए भ्रूण हो सकते हैं।

प्रमुख खबरें

बांग्लादेशी नेता हादी हत्याकांड: मुख्य आरोपी भारत में शरण में, ढाका पुलिस ने किया बड़ा खुलासा

ट्रंप–जेलेंस्की मुलाकात से शांति की उम्मीद, यूक्रेन युद्ध पर निर्णायक बातचीत की तैयारी

कोल इंडिया की आठ सहायक कंपनियों को शेयर बाजार में उतारेगी सरकार, पारदर्शिता पर जोर

IPO की तैयारी में Zepto, 10 मिनट डिलीवरी का स्टार्टअप बड़े दांव के लिए तैयार, शेयर बाजार में खलबली!