यूरोप पर क्यों भड़कें जयशंकर, कहा- हमें ज्ञान देने वाले नहीं चाहिए

By अभिनय आकाश | May 05, 2025

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने यूरोपीय देशों को दो टूक संदेश दिया। उन्होंने कहा कि भारत को प्रवचन या ज्ञान देने वाले नहीं, बल्कि परस्पर सम्मान और हितों पर आधारित दोस्त चाहिए। आर्कटिक सर्कल इंडिया फोरम में उन्होंने कहा कि यूरोप को भारत से रिश्तों में संवेदनशीलता दिखानी होगी। उल्लेखनीय है कि पहलगाम आतंकी हमले पर यूरोपीय संघ ने टिप्पणी करते हुए पाकिस्तान की आलोचना नहीं की थी। इसी टिप्पणी पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि कुछ दूसरों को नैतिकता सिखाते हैं लेकिन खुद उस पर अमल नहीं करते। जयशंकर ने रूस के साथ अमेरिका के साथ भी परस्पर हितों पर आधारित संबंधों की वकालत की। 

इसे भी पढ़ें: जयशंकर का डिप्लोमैटिक एक्शन, UNSC के 7 अस्थायी सदस्य देशों से की बात, जानें कैसे फंसेगा पाक‍िस्‍तान

जयशंकर ने कहा कि लेकिन हमारे दृष्टिकोण से (बात करें तो) यदि हमें साझेदारी करनी है तो कुछ आपसी समझ होनी चाहिए, कुछ संवेदनशीलता होनी चाहिए, कुछ पारस्परिक हित होने चाहिए तथा यह अहसास होना चाहिए कि दुनिया कैसे काम करती है। उन्होंने कहा, और मुझे लगता है कि ये सभी कार्य यूरोप के विभिन्न भागों में अलग-अलग स्तरों पर प्रगति पर हैं, इसलिए (इस मामले में) कुछ देश आगे बढ़े हैं, कुछ थोड़े कम। जयशंकर ने भारत-रूस संबंधों पर कहा कि दोनों देशों के बीच संसाधन प्रदाता और संसाधन उपभोक्ता के रूप में अहम सामंजस्य है और वे इस मामले में एक दूसरे के पूरक हैं। उन्होंने कहा, जहां तक ​​रूस का सवाल है, हमने हमेशा रूसी यथार्थवाद की वकालत करने का दृष्टिकोण अपनाया है। रूस-यूक्रेन संघर्ष के दौरान भारत ने रूस के साथ संबंध बरकरार रखे और उसने पश्चिमी देशों की बढ़ती बेचैनी के बावजूद रूसी कच्चे तेल की खरीद में वृद्धि की।

इसे भी पढ़ें: Russia में बैठकर भारत के खिलाफ पाकिस्तान रच रहा साजिश? सर्गेई लावरोव ने जयशंकर को लगा दिया फोन

इमरान व बिलावल के एक्स अकाउंट बंद 

भारत ने पाक के पूर्व पीएम इमरान खान और पीपीपी पार्टी के चेयरमैन बिलावल भुट्टो के एक्स अकाउंट बंद कर दिए हैं। इमरान और बिलावल पहलगाम हमले के बाद भारत विरोधी बयानों में लिप्त रहे हैं। इसके अलावा पाकिस्तानी कलाकार फवाद खान, आतिफ असलम, मावरा हुसैन और आबिदा परवीन के इंस्टाग्राम अकाउंट ब्लॉक किए गए हैं। पूर्व में माहिरा खान, सनम सईद व बिलाल अब्बास के इंस्टाग्राम ब्लॉक किए जा चुके हैं। - पाक सांसद बोले... जंग छिड़ी तो मैं इंग्लैंड भाग जाऊंगाः सांसद शेर अफजल खान मारवात ने कहा कि अगर भारत से जंग हुई तो मैं देश छोड़कर इंग्लैंड भाग जाऊंगा

प्रमुख खबरें

New Zealand की आसान जीत, जैकब डफी ने झटके पांच विकेट और वेस्टइंडीज पर दबदबा

Vinesh Phogat की दमदार वापसी, 18 माह बाद कुश्ती में लौटेंगी, लॉस एंजेलिस 2028 की करेंगी तैयारी

Lionel Messi India Tour 2025: मेसी का भारत दौरा शुरू, चैरिटी शो और 7v7 मैच में लेंगे हिस्सा

IndiGo Flight Crisis: डीजीसीए ने सीईओ को तलब किया, जांच और मुआवज़े पर सवाल तेज