आखिर क्यों YouTube ने डिलीट किए 95 लाख वीडियोज, जाने पीछे की वजह

By दिव्यांशी भदौरिया | Mar 08, 2025

हाल ही में यूट्यूब ने अपनी सख्त कंटेंट नीतियों के तहत कार्रवाई करते हुए अक्टूबर से लेकर दिसबंर 2024 के बीच लगभग 9.5 मिलियन (95 लाखा) वीडियो अपने प्लेटफॉर्म से रिमूव कर दिए हैं। जितने भी वीडियो हटाएं गए हैं, उनमें से भारत का सबसे बड़ा योगदान है यानी के लगभग 3 मिलियन (30 लाख) वीडियो भारत के लोगों को किए गए हैं।

वीडियो में बच्चों की सुरक्षा उल्लंघन के कारण हटाए गए


यूट्यूब ने हाल में जो वीडियो डिलीट किए उनमें सबसे बड़ी संख्या बच्चों की सुरक्षा से जुड़े उल्लंघनों की थी। आंकड़ों के अनुसार, 5 मिलियन (50 लाख) से ऐसे वीडियो ऐसे थे जो बच्चों के लिए हानिकारक माने गए। इसके अतिरिक्त, कई कारण जिनकी वजह से वीडियो को रिमूव किए गए, जिनमें हानिकारक या खतरनाक कंटेंट, उत्पीड़न, हिंसक सामग्री, स्पैम और भ्रामक जानकारी, फर्जी चैनलों और कमेंट्स को हटाना शामिल है।


संख्त नीतियां और कंटेंट मॉडरेशन


यूट्यूब पर काफी सख्त कंटेंट पॉलिसी के लिए जाना जाता है। हेट स्पीच, उत्पीड़न, हिंसा और गलत जानकारी फैलाने वाले वीडियो पर प्रतिबंध लगाया जाता है। सेफ्टी के लिए, यूट्यूब एआई-पावर्ड डिटेक्शन सिस्टम और ह्यूमन मॉडरेटर्स का प्रयोग किया है। हानिकारक सामग्री दर्शको के पास जाने से पहले ही हटा दी गई है।


यूट्यूब चैनल डिलीट किए


आपको बता दें कि, यूट्यूब ने सिर्फ वीडियो ही नहीं, 4.8 मिलियन (48 लाख) चैनल भी डिलीट किए हैं। जो सबसे ज्यादा चैनल स्पैम और धोखाधड़ी फैलाने के लिए बनाए गए थे। जब किसी चैनल को हटाते हैं, तो उसके सभी वीडियो प्लेटफॉर्म से गायब हो जाते हैं। इस कर्रवाई के तहत 54 मिलियन (5.4 करोड़) से अधिक यूट्यूब से रिमूव कर दिए है।


यूट्यूब प्लेटफॉर्म को सुरक्षित बनाना


इसमें कोई दोहराए नहीं है कि यूट्यूब लगातार अपने कंटेंट मॉडरेशन सिस्टम को सुधार रहा है ताकि अनुचित और भ्रामक सामग्री प्लेटफॉर्म पर न फैले। भारत में सबसे अधिक वीडियो हटाए गए हैं। यह सवाल उठता है कि कंटेंट क्रिएटर्स यूट्यूब की गाइडलाइंस का सही तरीके से पालन कर रहे या नहीं। 

प्रमुख खबरें

Prabhasakshi NewsRoom: Bondi Beach Terror Attack को लेकर आपस में भिड़े Australia और Israel के PM

Health Tips: सुपरहेल्दी नारियल पानी इन लोगों के लिए बन सकता है खतरा, सेहत संबंधी हो सकती हैं समस्याएं

Health Tips: सुपरहेल्दी नारियल पानी इन लोगों के लिए बन सकता है खतरा, सेहत संबंधी हो सकती हैं समस्याएं

Dehradun के सेलाकुई औद्योगिक क्षेत्र में इत्र कारखाना आग में जलकर राख