ब्रिटेन में ही खालिस्तान क्यों नहीं बना लेते हैं? कांग्रेस ने ब्रिटिश सांसद को दिया कुछ ऐसा जवाब

By अभिनय आकाश | Mar 20, 2023

खालिस्तानी तत्वों ने लंदन में भारत के उच्चायोग से भारतीय झंडे को उतारने की कोशिश की लेकिन वहां मौजूद भारतीय सुरक्षाकर्मियों ने उनको झंडा उतारने से रोका। खालिस्तान समर्थक प्रदर्शनकारियों द्वारा लंदन में भारतीय उच्चायोग में तोड़फोड़ किए जाने और परिसर में तिरंगे को गिराए जाने के बाद भारत ने ब्रिटिश उप उच्चायुक्त क्रिस्टीना स्कॉट को विदेश मंत्रालय (एमईए) में बुलाकर ब्रिटेन के अधिकारियों के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया। 

इसे भी पढ़ें: सरकार खामोश नहीं बैठेगी, खालिस्तानियों की करतूत पर भारत ने लगा दी ब्रिटिश हुकूमत की क्लास

लंदन की घटना पर खालिस्तानी समर्थक ब्रिटिश सिख लेबर सांसद तनमनजीत सिंह ढेसी ने ट्वीट करते हुए कहा कि भारत से चिंताजनक खबरें आ रही हैं। पंजाब में बड़े पैमाने पर गिरफ्तारियां हो रही हैं और इंटरनेट ब्लैक आउट कर दिया गया है। इसके साथ ही उन्होंने सभी के मानवाधिकार के सम्मान किए जाने की भी बात कही। इसको लेकर कांग्रेस की तरफ से जवाब दिया गया है। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने कहा कि ब्रिटेन में खालिस्तान क्यों नहीं बना लेते हैं? आप अपने देश में खालिस्तानी भावनाओं का पोषण कर रहे हैं। फिर भी, यह आपको स्लो निर्वाचन क्षेत्र की सीट से नए वोट नहीं दिलाएगा, जिसमें पाकिस्तान समर्थक आबादी का एक बड़ा हिस्सा है। 

इसे भी पढ़ें: Britain, Canada, Australia में खालिस्तानी तत्वों के हौसले बढ़ते जा रहे हैं, स्थानीय सरकारें कड़ी कार्रवाई से क्यों बच रही हैं?

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा कि यह घटना चौंकाने वाली है। समस्या उच्चायोग के अंदर नहीं बल्कि बाहर के परिसर में है जहां की सुरक्षा की जिम्मेदारी स्थानीय अधिकारियों की है। अगर वहां की पुलिस अपने काम में लापरवाह है और ऐसी घटना होने देती है तो यह एक अपमान है जिसे हम बर्दाश्त नहीं कर सकते।  

प्रमुख खबरें

Election Commission ने AAP को चुनाव प्रचार गीत को संशोधित करने को कहा, पार्टी का पलटवार

Jammu Kashmir : अनंतनाग लोकसभा सीट के एनपीपी प्रत्याशी ने अपने प्रचार के लिए पिता से लिये पैसे

Mumbai में बाल तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, चिकित्सक समेत सात आरोपी गिरफ्तार

‘आउटर मणिपुर’ के छह मतदान केंद्रों पर 30 अप्रैल को होगा पुनर्मतदान