भाजपा को खुश करने के लिए आर्यन खान की गिरफ्तारी पर ममता क्यों चुप हैं? अधीर चौधरी का सवाल

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 12, 2021

कोलकाता। कांग्रेस की पश्चिम बंगाल इकाई के अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी ने एक क्रूज जहाज पर मादक पदार्थों की कथित जब्ती के सिलसिले में अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी पर राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की चुप्पी को लेकर सोमवार को सवाल उठाया। उन्होंने कहा कि क्या तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ‘भारतीय जनता पार्टी के मित्रों’ को खुश करने के लिए इस मुद्दे पर मौन हैं। चौधरी ने आरोप लगाया कि शाहरुख खान और उनके परिवार को ‘‘बदनाम’’ करने के लिए एक साजिश रची गई है क्योंकि वह भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सामने कभी नहीं झुके।

इसे भी पढ़ें: 'सरकारी' कार्य संस्कृति को बदलने के लिए गतिशक्ति इंफ्रा मास्टर प्लान लॉन्च करेंगे पीएम मोदी

कांग्रेस नेता ने कहा, ‘‘मुख्यमंत्री हर विषय पर बोलती हैं, लेकिन उन्होंने बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान की गिरफ्तारी के मुद्दे पर चुप्पी साध रखी है।’’ चौधरी ने कहा, ‘‘शाहरुख खान पश्चिम बंगाल के ब्रांड एंबेसडर हैं। ममता बनर्जी उन्हें अपना भाई कहती हैं। फिर वह इस मुद्दे पर चुप क्यों हैं? ऐसा लगता है कि वह भाजपा में अपने दोस्तों को खुश करना चाहती हैं।

प्रमुख खबरें

भाजपा ने आयोग से निकम को ‘बदनाम’ करने के लिए वडेट्टीवार के खिलाफ कार्रवाई का अनुरोध किया

Southern Lebanon में इजराइली हमले में चार नागरिकों की मौत: मीडिया

Puri Assembly Seat के कांग्रेस उम्मीदवार पर हमला, घायल

Delhi में अधिकतम तापमान 41.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया