क्यों टली विपक्षी दलों की बैठक, नीतीश कुमार का आया बयान, बिहार में इन बातों की चर्चा तेज

By अंकित सिंह | Jun 05, 2023

पटना में 12 जून को होने वाली विपक्ष की बड़ी बैठक अब 23 जून को होगी। हालांकि, इसमें भी बदलाव हो सकता है। बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बताया कि आने वाले दिनों में नई तारीख की घोषणा की जाएगी। सूत्रों ने कहा कि कांग्रेस और उसके तमिलनाडु में सहयोगी के अनुरोध पर तारीख में बदलाव किया गया है। कांग्रेस के राहुल गांधी की अनुपस्थिति को देखते हुए इसमें बदलाव किया गया है। हालाकि, इसको लेकर राजनीतिक गलियारों में कई तरह की खबर भी तैर रही हैं। 

 

इसे भी पढ़ें: Opposition Solidarity | क्या विपक्षी एकता को एकजुट करने में असफल हुए नीतीश कुमार? अपोजिशन की मेगा बैठक 23 जून तक के लिए टली


नीतीश कुमार ने क्या कहा

बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने अपने बयान में कहा कि 12 जून को होने वाली विपक्ष की बैठक टाल दी गई है। बैठक में सभी राजनीतिक दलों के प्रमुखों को आना था, कोई और प्रतिनिधि आएगा तो यह ठीक नहीं है। इसलिए हमने कांग्रेस पार्टी से कहा है कि पार्टी के प्रमुख को आना चाहिए। बैठक की नई तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी। 


क्या है राजनीतिक कारण

- बिहार की राजनीति में सबसे ज्यादा चर्चा इस बात को लेकर है कि कहीं ना कहीं विपक्षी दलों में कुछ बात को लेकर सहमति नहीं बन पा रही है। यही कारण है कि इस बैठक को आगे बढ़ाया गया है।


- एक चर्चा यह भी है कि तृणमूल कांग्रेस और कांग्रेस के बीच फिलहाल सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है। तृणमूल कांग्रेस अपनी इस बात पर अड़ी हुई है कि जहां भी क्षेत्रीय दल मजबत हैं, वहां कांग्रेस को चुनाव में नहीं आना चाहिए। हाल में ही पश्चिम बंगाल में कांग्रेस के एकमात्र विधायक तृणमूल कांग्रेस में शामिल हो गए जिसके बाद से ही विवाद और बढ़ गया।


- दिल्ली में अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस एक दूसरे के घोर विरोधी हैं। अगर यह एक साथ आते हैं तो कहीं ना कहीं कांग्रेस के लिए पंजाब और दिल्ली में बहुत बड़ा झटका होगा। इसको लेकर भी बीच का रास्ता निकालने की कोशिश की जा रही है। 


- बिहार के भागलपुर में एक पुल के दूसरी बार बह जाने के बाद राजनीति और तेज हो गई है। भाजपा इस मामले को लेकर जबरदस्त तरीके से आक्रामक है।


- खबर यह भी है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जून में बिहार के दौरे पर जा सकते हैं। पहले तो इस बात की संभावना ज्यादा थी कि 12 या 13 जून को प्रधानमंत्री बिहार में रैली करेंगे। इस कारण भी हो सकता है विपक्ष की बैठक को आगे बढ़ायी गया हो। 

प्रमुख खबरें

Shah ने BJP और उसके छद्म सहयोगियों को नेशनल कॉन्फ्रेंस को हराने का निर्देश दिया: Omar

विपक्षी दलों के नेताओं को जेल भेजने में Congress अव्वल : Chief Minister Mohan Yadav

Manoj Tiwari ने मुझ पर हमला कराया क्योंकि लोग अब उन्हें स्वीकार नहीं कर रहे हैं: Kanhaiya

Shakti Yojana से Metro को नुकसान होने संबंधी प्रधानमंत्री की टिप्पणी से हैरान हूं: Shivkumar