Salicylic Acid: Skincare पर हज़ारों का खर्च क्यों, घर पर बनाएं Salicylic Acid, पाएं बेदाग और Glowing Skin

By अनन्या मिश्रा | Jan 26, 2026

आजकल स्किन केयर का ट्रेंड काफी ज्यादा बढ़ गया है। महिलाओं के अलावा अब पुरुष भी स्किन केयर में काफी रुचि दिखाते हैं। खासकर अगर हम बड़े-बड़े ब्रांडेड क्रीम की बात करें, तो इनमें भी अधिक फायदा सैलिसिलिक एसिड, कोजिक एसिड और विटामिन सी जैसे ब्यूटी एक्टिव्स से हो रहा है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिना पैसे खर्च किए भी आप घर पर ही सैलिसिलिक एसिड तैयार कर सकते हैं। आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको एक सैलिसिलिक एसिड के फायदों के बारे में बताने जा रहे हैं। साथ ही हम यह भी जानेंगे कि आप घर पर इसको कैसे तैयार कर सकती हैं।


जानिए क्या है सैलिसिलिक एसिड

बता दें कि सैलिसिलिक एसिड एक ऑर्गेनिक कंपाउंड है। इसका इस्तेमाल कई स्किन केयर और ब्यूटी प्रोडक्ट्स में किया जाता है। यह त्वचा की बाहरी लेयर को हटाने और साफ करने का काम करता है। जैसे- मुंहासे, मस्से और दाग धब्बों को साथ कर देता है।

यह भी पढ़ें: महंगे-महंगे स्किन केयर में मौजूद सैलिसिलिक एसिड घर पर बनाएं, इन 2 चीजों की होगी जरुरत 


एक स्टडी के मुताबिक ब्यूटी सैलून में इसका इस्तेमाल केमिकल पील के रूप में किया जाता है। साथ ही यह स्किन संबंधी रोगों और घावों के इलाज में किया जाता है। वहीं कॉम्प्लेक्स थेरेपीज में सैलिसिलिक एसिड का इस्तेमाल सिंगल या अन्य सामग्रियों के साथ भी कॉम्बिनेशन में इस्तेमाल किया जा सकता है। ध्यान देने वाली बात यह है कि यह न सिर्फ एक्टिव इंग्रेटिएंट्स के रूप में काम करता है, बल्कि इसमें प्रिजर्वेटिव प्रॉपर्टी भी हैं।


इन चीजों से बनाएं सैलिसिलिक एसिड

आप हजारों रुपए बचाकर घर पर ही सैलिसिलिक एसिड बना सकती हैं। इसको बनाने के लिए टमाटर और कॉर्न स्टार्च का इस्तेमाल करें। इसको बनाने के लिए सबसे पहले एक आधा कटा टमाटर लें और इसमें कॉर्न स्टार्च डालकर अपने फेस पर स्क्रब करें।


यह स्किन से सारी गंदगी को साफ करता है, यानी की फेस की डीप क्लीनिंग करता है। डेड स्किन सेल्स को हटाने और नई चमकदार स्किन देने में भी फायदेमंद साबित होगा।


टमाटर का इस्तेमाल

टमाटर में सैलिसिलिक एसिड पाया जाता है। एक स्टडी के अनुसार, तीन सैलिसिलिक एसिड के साथ किए गए 8 सप्ताह के ट्रीटमेंट के दौरान एक्ने स्कॉर्स में इंप्रूवमेंट देखने को मिली।


ऐसे में अगर आप सैलिसिलिक एसिड से भरपूर टमाटर का उपयोग करते हैं, तो यह एकदम नेचुरल तरीका होगा। इसलिए इसको खरीदने से बेहतर है कि आप टमाटर से बना फेस पैक बनाकर इस्तेमाल कर सकती हैं।


स्किन बेनिफिट्स

यूथ में सैलिसिलिक एसिड काफी ज्यादा पॉपुलर है। एक स्टडी के मुताबिक सैलिसिलिक एसिड का इस्तेमाल करीब 2000 से अधिक सालों से अलग-अलग स्किन प्रॉब्लम्स का इलाज करने के लिए किया जाता है। सैलिसिलिक एसिड की कॉमेडॉलिटिक प्रॉपर्टी इसे मुंहासे वाले रोगियों के लिए एक अच्छा और यूजफुल पीलिंग एजेंट बनाता है।

प्रमुख खबरें

मूली के पराठे बेलते वक्त फट जाते हैं? ये Secret Kitchen Tips आजमाएं, बनेंगे एकदम परफेक्ट

57 देशों के साथ ट्रंप के खिलाफ खड़ा हुआ चीन, कहा- जंगल के कानून को रोकने के लिए हैं तैयार हम

मैं भारत सरकार और...गणतंत्र दिवस पर भारत को ट्रंप ने क्या संदेश दिया

Chamba Tragedy । वीडियो बनाने के शौक ने ली दो भाइयों की जान, पालतू Dog ने निभाई आखिरी सांस तक वफादारी