Jayden Sealesने डेल स्टेन का रिकॉर्ड किया ध्वस्त, पाकिस्तान के 6 बल्लेबाजों का लिया विकेट

By Kusum | Aug 13, 2025

वेस्टइंडीज ने तीसरे वनडे मैच में पाकिस्तान पर ऐतिहासिक जीत दर्ज की। इस जीत के साथ ही वेस्टइंडीज टीम ने 3 साल के बाद वनडे सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। जेडेन सील्स की कालिताना गेंदबाजी के दम पर पाकिस्तान के खिलाफ वेस्टइंडीज ने धमाकेदार जीत अपने नाम की। वहीं इस दौरान सील्स ने दिग्गज गेंदबाज डेल स्टेन का 12 साल पुराना बड़ा रिकॉर्ड ध्वस्त किया है। 


जेडेन सील्स ने अपने वनडे करियर का सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी आंकड़े दर्ज किए। वेस्टइंडीज के इस गेंदबाज ने पाकिस्तान की पूरी टीम को 29.2 ओवर में 92 के स्कोर पर समेट दिया था। 


जेडेन सील्स ने 7.2 ओवर में 18 रन देकर 6 विकेट लिए। उनकी इस खतरनाक गेंदबाजी की बदौलत वेस्टइंडीज ने पाकिस्तान को सिर्फ92 रनों पर ढेर कर दिया। सील्स ने पाकिस्तान के खिलाफ वनडे में सबसे बेहतर बॉलिंग आंकड़े दर्ज किए। उन्होंने दक्षिण अफ्रीका के पूर्व तेज गेदंबाज डेल स्टेन का 2013 में बनाया गया रिकॉर्ड तोड़ा। डेल स्टेन ने 9 ओवर में 39 रन देकर 6 विकेट लिए थे। 


295 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान की शुरुआत बेहद खराब रही उसने तीसरे ओवर में मात्र आठ रन के स्कोर पर अपने तीन विकेट गंवा दिए। सैम अयूब, अब्दुल्लाह शफीक और कप्तान मोहम्मद रिजवान को जेडेन सील्स को बिना खाता खोले ही पवेलियन भेज दिया। सील्स का अगला शिकार बाबर आजम बने। आगा सलमान ने अपनी टीम के लिए सर्वाधिक 30 रनों की पारी खेली। उन्हें गुडाकेश मोती ने अपनी गेंद पर कैच आउट किया। हसन नवाज और नसीम शाह 6 रन  बनाकर आउट हुए। 

प्रमुख खबरें

GOAT इंडिया टूर 2025: लियोनल मेसी ने वीडियो साझा कर भारत को कहा धन्यवाद

FIFA The Best Awards 2025: डेम्बेले और बोनमती बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

IND vs SA लखनऊ टी20: भारत की 14वीं सीरीज़ जीत या दक्षिण अफ्रीका की वापसी

IPL Auction 2026: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, करोड़पति क्लब में धमाकेदार एंट्री