अब तेजस के इंजन रोकेगा अमेरिका? टैरिफ वॉर के बाद ट्रंप क्या करने वाले हैं भारत पर नया प्रहार

By अभिनय आकाश | Aug 13, 2025

टैरिफ वॉर के बीच तेजस के इंजन की सप्लाई अमेरिका की तरफ से रोक दी जाएगी? ये एक बड़ा सवाल है जो हालिया अमेरिका और भारत के बीच रूस से तेल खरीद को लेकर तनातनी के माहौल में सामने आई है। तेजस के इंजन को लेकर अमेरिका के जेई के साथ जो कार्यक्रम चल रहा है उसको लेकर तमाम तरह की अटकलें सामने आ रही हैं। अमेरिका लगातार भारत के खिलाफ कोई न कोई बयान दे रहा है। इसमें अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के पहले तो 25 प्रतिशत टैरिफ और उसके बाद फिर और 25 प्रतिशत टैरिफ का ऐलान किया गया। 27 अगस्त से भारत पर 50 % का टैरिफ लगेगा। लेकिन अभी 25 % टैरिफ लग रहा है। इन सब के बीच कहा जा रहा है कि रूस से तेल खरीदोगे तो कीमत चुकानी पड़ेगी। वहीं चीन को अमेरिका की तरफ से 90 दिनों की राहत भी दी गई है। 

इसे भी पढ़ें: भारत से भिड़ने से पहले मेरे से बात करो, पुतिन क्यों हुए मीटिंग के लिए तैयार, ट्रंप का नया खुलासा चौंका देगा

भारत पर टैरिफ ठोकने वाले ट्रंप एक तरफ रूस के सबसे बड़े तेल खरीदार चीन को 90 दिनों की मोहलत देते हैं वहीं पुतिन से 15 अगस्त को मुलाकात भी करने वाले हैं।  कहा जा रहा है कि भारत के प्रोजेक्ट्स पर अमेरिका की नजर क्या टिक गई है और वो भारत को दबाने की कोशिश कर रहा है। ऐसे तमाम सवाल अमेरिका के कदमों के बाद उठने शुरू हो गए हैं। भारत और अमेरिका के बीच के डिफेंस डील को लेकर कई तरह की खबरें आई। पहले कहा गया कि भारत ने रक्षा सौदों को खारिज कर दिया। फिर बताया गया कि ये गलत रिपोर्ट है और लगातार बातचीत लगातार जारी है। अब खबर ये आ रही है कि तेजस 1 ए लड़ाकू विमानों के लिए जो 404 इंजनों की डिलीवरी को तेज करने की बात सामने आ रही है।

इसे भी पढ़ें: दुनिया में कई बड़ी ताकतें लेकिन..., RSS प्रमुख मोहन भागवत का बयान, तेजी से आगे बढ़ रहा भारत

बीते साल से ज्यादा देरी के बाद अब जीई 2 ही इंजन दे चुका है और तीन इंजन आने वाले हैं। जीई ने वादा किया है कि अक्टूबर से हर महीने 2 इंजन दिए जाएं। तेजस मार्क 1 विमानों के लिए भारत ने 99 इंजनों का पहला ऑर्डर दिया था लेकिन देरी की वजह से प्रक्रिया धीमी हो गई। खबर है कि जीई अब हर महीने एक इंजन देगा और अक्टबर से 2-2 इंजनों की सप्लाई की जाएगी। इससे हिंदुस्तान एरोनॉटिकल लिमिटेड को विमान बनाने में मदद मिलेगी। इसके अलावा खबर ये भी है कि 97 और तेजस मार्क 1 विमानों के लिए अतिरिक्त और आर्डर की मंजूरी रक्षा मंत्रालय से मिल चुकी है। इन 97 विमानों के लिए एफ 404 इंजनों का अगला सौदा लगभग फाइनल हो गया है और अगस्त के अंत तक ये डील पूरी हो सकती है। 

इसे भी पढ़ें: पाक सेना प्रमुख की धमकी पर भड़के औवैसी, बोले- अमेरिका के समक्ष इसे मजबूती से उठाए केंद्र सरकार

आपको बता दें कि 2021 में भारत ने तेजस Mk1A लड़ाकू विमानों को शक्ति प्रदान करने के लिए 99 F404-IN20 इंजन खरीदने हेतु जनरल इलेक्ट्रिक के साथ 716 मिलियन डॉलर का समझौता किया। हालाँकि, वैश्विक आपूर्ति श्रृंखला संबंधी समस्याओं के कारण, जिसमें एक दक्षिण कोरियाई घटक आपूर्तिकर्ता से प्राप्त रुकावटें भी शामिल थीं, डिलीवरी कार्यक्रम में व्यवधान आया, जिसके कारण मूल समय-सीमा में देरी हुई। संशोधित योजना के अनुसार, इंजनों की पूरी डिलीवरी अब मार्च 2026 तक लक्षित है। भारतीय वायु सेना ने तेजस बेड़े के लिए एक साहसिक रोडमैप तैयार किया है, जिसमें कुल 352 विमान शामिल करने की योजना है, जिसमें Mk1A और Mk2 दोनों संस्करण शामिल होंगे।

प्रमुख खबरें

तहरीक-ए-तालिबान ने पाकिस्तान में मचाया ऐसा बवंडर, मनीर सेना का सरेआम सरेंडर

यह घटना किसी के साथ भी हो, हमें इसकी निंदा करनी चाहिए, बांग्लादेश में हिंदू युवक की लिंचिंग पर भड़के अबू आज़मी

Yes, I am in Love...पुतिन के प्रेस कॉन्फ्रेंस का वीडियो वायरल हो गया, सभी हैरान

मैं चुपके से दिल्ली नहीं जाऊंगा..., कर्नाटक में सत्ता परिवर्तन की अटकलों पर डीके शिवकुमार का जवाब