पाक सेना प्रमुख की धमकी पर भड़के औवैसी, बोले- अमेरिका के समक्ष इसे मजबूती से उठाए केंद्र सरकार

Owaisi
ANI
अंकित सिंह । Aug 12 2025 1:54PM

ओवैसी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि पाकिस्तानी सेना प्रमुख की भारत के खिलाफ धमकियाँ और भाषा निंदनीय है। उन्होंने अमेरिकी धरती से ऐसा किया, जिससे स्थिति और बिगड़ गई है।

पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर की 'परमाणु' धमकियों पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए एआईएमआईएम अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार को कहा कि भारत के खिलाफ इस्तेमाल की गई भाषा निंदनीय है। उन्होंने कहा कि अमेरिकी धरती से यह टिप्पणी करना स्थिति को और खराब करता है। असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार से राजनीतिक प्रतिक्रिया के साथ जवाब देने का आग्रह किया।

इसे भी पढ़ें: 'खोपड़ी सनक गई तो एक के बाद एक ब्रह्मोस चलेगा', मिथुन चक्रवर्ती की बिलावल भुट्टो की भारत की धमकी का दिया जवाब

ओवैसी ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा कि पाकिस्तानी सेना प्रमुख की भारत के खिलाफ धमकियाँ और भाषा निंदनीय है। उन्होंने अमेरिकी धरती से ऐसा किया, जिससे स्थिति और बिगड़ गई है। मोदी सरकार को इस पर सिर्फ़ विदेश मंत्रालय का बयान ही नहीं, बल्कि राजनीतिक प्रतिक्रिया भी देनी चाहिए। सरकार को अपना विरोध दर्ज कराना चाहिए और अमेरिका के सामने इस मुद्दे को ज़ोरदार तरीके से उठाना चाहिए। 

पाकिस्तानी सेना प्रमुख, फील्ड मार्शल असीम मुनीर ने अमेरिका की ओर से धमकी देते हुए कहा कि अगर भविष्य में भारत के साथ उनके देश को अस्तित्व का खतरा हुआ, तो इस्लामाबाद अपने साथ आधी दुनिया को भी तबाह कर देगा। रविवार को फ्लोरिडा के टाम्पा में आयोजित एक कार्यक्रम में असीम मुनीर के हवाले से खबरों में कहा गया है, "हम एक परमाणु संपन्न राष्ट्र हैं, अगर हमें लगता है कि हम डूब रहे हैं, तो हम अपने साथ आधी दुनिया को भी तबाह कर देंगे।"

इसे भी पढ़ें: Asim Munir ने Reliance की Jamnagar Refinery को उड़ाने की धमकी देकर मनोवैज्ञानिक युद्ध तेज कर दिया है

भारत ने सोमवार को पलटवार करते हुए कहा कि पाकिस्तान के सेना प्रमुख असीम मुनीर की ताजा परमाणु धमकी से उस देश में परमाणु कमान और नियंत्रण की अखंडता के बारे में संदेह और मजबूत हो गया है, जहां सेना आतंकवादी समूहों के साथ मिली हुई है और नई दिल्ली किसी भी परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगी।

All the updates here:

अन्य न्यूज़