क्या अरविंद केजरीवाल को मिलेगी जमानत? सुप्रीम कोर्ट कल सुनाएगा फैसला

By अभिनय आकाश | Sep 12, 2024

सीबीआई केस में अरविंद केजरीवाल की जमानत पर सुप्रीम कोर्ट अपना फैसला कल सुनाएगी। मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा जमानत की मांग करते हुए और कथित उत्पाद शुल्क नीति घोटाले से जुड़े भ्रष्टाचार के एक मामले में सीबीआई द्वारा उनकी गिरफ्तारी को बरकरार रखने के दिल्ली उच्च न्यायालय के आदेश को चुनौती देते हुए याचिका दायर की गई है। जस्टिस सूर्यकांत और उज्जल भुइयां की पीठ कल फैसला सुनाएगी। शीर्ष अदालत द्वारा 5 सितंबर को केजरीवाल की याचिकाओं पर अपना फैसला सुरक्षित रखने के बाद यह घटनाक्रम सामने आया।

इसे भी पढ़ें: हरियाणा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी के स्टार प्रचारकों में केजरीवाल, मान समेत 40 नाम

जमानत याचिका पर आदेश तब सुरक्षित रखा गया जब सीबीआई ने दलील दी कि अगर केजरीवाल को अंतरिम जमानत पर रिहा किया गया तो वह सबूतों के साथ छेड़छाड़ कर सकते हैं और दिल्ली उत्पाद शुल्क नीति मामले में चल रही जांच में बाधा डाल सकते हैं। इससे पहले, दिल्ली उच्च न्यायालय ने 5 अगस्त को इस संबंध में केजरीवाल की दलीलों को खारिज कर दिया था और उन्हें जमानत के लिए ट्रायल कोर्ट का दरवाजा खटखटाने को कहा था। उच्च न्यायालय द्वारा जमानत देने से इनकार करने पर केजरीवाल ने शीर्ष अदालत में अपील की। सुप्रीम कोर्ट ने 14 अगस्त को इस मामले में सीबीआई से जवाब मांगा था, लेकिन उस स्तर पर जमानत देने से इनकार कर दिया था।

प्रमुख खबरें

New Zealand की आसान जीत, जैकब डफी ने झटके पांच विकेट और वेस्टइंडीज पर दबदबा

Vinesh Phogat की दमदार वापसी, 18 माह बाद कुश्ती में लौटेंगी, लॉस एंजेलिस 2028 की करेंगी तैयारी

Lionel Messi India Tour 2025: मेसी का भारत दौरा शुरू, चैरिटी शो और 7v7 मैच में लेंगे हिस्सा

IndiGo Flight Crisis: डीजीसीए ने सीईओ को तलब किया, जांच और मुआवज़े पर सवाल तेज