'5 साल तक सीएम रहेंगे': सिद्धारमैया ने नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों को किया खारिज, विकास पर जोर

By अंकित सिंह | Nov 20, 2025

कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने गुरुवार को 'नवंबर क्रांति' की खबरों को खारिज करते हुए इसे मीडिया की उपज बताया। उन्होंने ज़ोर देकर कहा कि उनका रुख शुरू से ही मज़बूत रहा है और आगे भी रहेगा। यह पूछे जाने पर कि क्या वह 5 साल तक सीएम बने रहेंगे, कर्नाटक के सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि यह एक अनावश्यक बहस है। यह कहा गया था कि ढाई साल बाद मंत्रिमंडल में फेरबदल किया जा सकता है, उसके बाद ही मुख्यमंत्री बदलने का मुद्दा सामने आया है। पार्टी नेताओं को कैबिनेट फेरबदल पर फैसला लेने की जरूरत है। कुल 34 मंत्री पद हैं, जिनमें से दो पद खाली हैं। कैबिनेट फेरबदल के दौरान इन खाली मंत्री पदों को भरा जाएगा।

 

इसे भी पढ़ें: हमेशा के लिए तो पद पर नहीं रह सकता, कर्नाटक में नेतृत्व परिवर्तन की अटकलों के बीच बोले शिवकुमार


उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार के सीएम बनने के बयान पर एक सवाल के जवाब में सिद्धारमैया ने कहा कि मैं ऐसे किसी बयान का जवाब नहीं दूंगा। कांग्रेस पार्टी राज्य में पांच साल से सत्ता में है और उसके पास जनादेश है। हमारे घोषणापत्र में किए गए वादे को पूरा करने के लिए ईमानदार प्रयास किया जा रहा है। मीडिया ने नवंबर क्रांति का मुद्दा बनाया। जनता की इच्छा के अनुसार, पांच साल के शासन के बाद कांग्रेस पार्टी फिर से चुनी जाएगी।


मुख्यमंत्री ने दोहराया कि जनता ने कांग्रेस को पाँच साल के लिए सत्ता सौंपी है। उन्होंने सत्ता-बँटवारे पर चर्चा पर टिप्पणी करने से इनकार करते हुए कहा कि जनता ने हमें पाँच साल शासन करने का जनादेश दिया है। हम अपनी पाँच गारंटियों (गृह लक्ष्मी, शक्ति, गृह ज्योति, अन्न भाग्य और युवा निधि) को पूरा करने के लिए पूरी ईमानदारी से प्रयास करेंगे। 2028 के विधानसभा चुनावों के बारे में उन्होंने कहा, "चुनावों को आने दीजिए।" यह पूछे जाने पर कि वह कितने बजट पेश करेंगे, सिद्धारमैया ने कहा कि जब तक जनता चाहेगी, वह ऐसा करते रहेंगे।

 

इसे भी पढ़ें: कर्नाटक: डिप्टी सीएम शिवकुमार का बड़ा ऐलान, बिदादी में बनेगा अत्याधुनिक IT शहर


चामराजनगर आने वाले मौजूदा मुख्यमंत्रियों की सत्ता बीच में ही छूट जाने की एक अंधविश्वासी धारणा पर बात करते हुए सिद्धारमैया ने कहा, "मैं अंधविश्वास में विश्वास नहीं करता। मेरे लिए चामराजनगर, मैसूर या बेंगलुरु जाना एक ही बात है। मैं राज्य के सभी 31 ज़िलों का दौरा करूँगा।" उन्होंने बताया कि चामराजनगर का उनका दौरा अंधविश्वास को चुनौती देने और उन लोगों को संदेश देने के लिए था जो कहते थे कि मौजूदा मुख्यमंत्रियों को इस ज़िले से दूर रहना चाहिए।

प्रमुख खबरें

अमेरिका में भीषण शीतकालीन तूफान, 14 राज्यों में 38 मौतें, लाखों घर बिना बिजली

Australian Open 2026: कोको गॉफ के समर्थन में उतरीं इगा स्वियातेक, निजता पर उठे सवाल

Australian Open: हार के बावजूद बेन शेल्टन को अपने खेल से मिली नई उम्मीद

Industrial Growth ने पकड़ी रॉकेट की रफ्तार, IIP Data 7.8% बढ़ा, दो साल का टूटा रिकॉर्ड