Bihar में Congress का होगा सफाया? JDU के संपर्क में सभी 6 MLAs, पार्टी में टूट की अटकलें तेज

By अंकित सिंह | Jan 16, 2026

बिहार में कांग्रेस के सभी छह विधायकों के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड में शामिल होने की अफवाहें चल रही हैं। पटना में कांग्रेस द्वारा आयोजित 'दही चूड़ा' समारोह में विधायक मनोहर प्रसाद सिंह (मनिहारी), सुरेंद्र प्रसाद (वाल्मीकि नगर), अभिषेक रंजन (चनपटिया), आबिदुर रहमान (अररिया), मोहम्मद कमरुल होदा (किशनगंज) और मनोज बिस्वान (फारबिसगंज) की अनुपस्थिति के बाद से इस बात की चर्चा तेज हो गई है।

 

इसे भी पढ़ें: महीनों बाद Tejashwi से मिले Tej Pratap, Lalu-Rabri का आशीर्वाद लेकर दिया बड़ा सियासी संदेश


बिहार में कांग्रेस के सभी छह विधायक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली जेडीयू के संपर्क में हैं, जिससे बड़े पैमाने पर दल-बदल की संभावना बढ़ गई है। अगर यह कदम मायने रखता है। यदि यह कदम अमल में आता है, तो आरजेडी के नेतृत्व वाले विपक्षी गठबंधन का एक प्रमुख घटक कांग्रेस, विधानसभा में एक भी प्रतिनिधि के बिना रह जाएगी। 8 तारीख को पीसीसी अध्यक्ष राजेश राम द्वारा रोजगार सुरक्षा के लिए बुलाई गई बैठक में न तो सुरेंद्र प्रसाद और न ही अभिषेक रंजन उपस्थित हुए।


बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम ने इन अटकलों को खारिज करते हुए कहा कि "एनडीए नेता अफवाहें फैला रहे हैं। हालांकि, नीतीश सरकार में एलजेपी मंत्री संजय सिंह ने कहा कि शुभ समय शुरू होने दीजिए। मकर संक्रांति के बाद कांग्रेस में बड़े पैमाने पर दल-बदल होगा क्योंकि पार्टी के सभी विधायक एनडीए में शामिल होने की संभावना है। बिहार विधानमंडल का बजट सत्र दो फरवरी से शुरू होकर 27 फरवरी तक चलेगा, जिसमें कुल 19 बैठकें होंगी। 

 

इसे भी पढ़ें: Bihar में बुजुर्गों को अब घर पर मिलेगी जमीन- फ्लैट की रजिस्ट्री की सुविधा: नीतीश कुमार


मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार तीन फरवरी को वित्तीय वर्ष 2026-27 का वार्षिक बजट पेश करेगी, जबकि नौ फरवरी को वर्ष 2025-26 का तीसरा अनुपूरक बजट सदन में रखा जाएगा। विधान परिषद सचिवालय की ओर से बृहस्पतिवार को जारी अधिसूचना में यह जानकारी दी गई। अधिसूचना के अनुसार, सत्र के पहले दिन दो फरवरी को राज्यपाल का अभिभाषण होगा और आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश की जाएगी। राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान दोनों सदनों को संयुक्त रूप से संबोधित करेंगे। आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट में राज्य की आर्थिक स्थिति, विकास दर, राजस्व और व्यय से संबंधित प्रमुख आंकड़े प्रस्तुत किए जाएंगे।

प्रमुख खबरें

130 बिलियन डॉलर लौटाएगा अमेरिका? टैरिफ पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले से बेचैन ट्रंप, दुनिया भर में किरकिरी

RJD में गिद्ध कौन? Rohini Acharya के X पोस्ट से भूचाल, Tejashwi पर सीधा वार?

Kerala Politics: मंत्री Roshy Augustine बोले- Jose K Mani का बयान ही पार्टी का फाइनल स्टैंड है

WhatsApp का नया Feature देगा Profile को नया अंदाज, Cover Photo के साथ Privacy पर भी पूरा कंट्रोल