सहयोगी दलों के समाज को देंगे उचित सम्मान : अखिलेश यादव

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Sep 02, 2021

लखनऊ। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी के सहयोगी दलों को न्याय, सम्मान और सहभागिता दिलाने का आश्वासन देते हुए बृहस्पतिवार को कहा कि दलितों और पिछड़ों को जो सम्मान भाजपा ने नहीं दिया वह सपा देगी। अखिलेश ने अपने सहयोगी दल जनवादी पार्टी सोशलिस्ट की जनक्रांति यात्रा के समापन अवसर पर यहां कहा कि वह अपने सहयोगी दलों को भरोसा दिलाते हैं कि उनके लोगों को जो सम्मान भाजपा ने नहीं दिया वह समाजवादी पार्टी दिलाएगी।

इसे भी पढ़ें: राकेश शर्मा ने कहा ,किसान नेता राकेश टिकैत हिमाचल आएं, लेकिन लोकतांत्रिक तरीके से अपनी बात रखें

उन्होंने कहा, आपके समाज को अगर सम्मान देने की बात होगी तो सपा कभी पीछे नहीं हटेगी। हम भरोसा दिलाते हैं कि आपके साथ जो अन्याय हुआ है वह हम नहीं होने देंगे।’’ अखिलेश ने जनक्रांति यात्रा के समापन पर बधाई देते हुए दावा किया, यह यात्रा जिन-जिन जिलों से निकली है, वहां पर भाजपा का सफाया हो जाएगा। भाजपा ढूंढेगी कि उसके प्रत्याशी कहां हैं। इसीलिए हमने नारा दिया है, अबकी बार 400 पार। कार्यक्रम में सपा संस्थापक मुलायम सिंह यादव ने भी शिरकत की।

प्रमुख खबरें

राहुल के संविधान खतरे में बयान पर अठावले का तीखा जवाब, निरधार और तथ्यहीन, खतरा तो कांग्रेस को है

इंडिगो की अराजकता पर डी राजा का वार, कहा- सरकार की मनमानी पर यात्रियों का आक्रोश

IndiGo संकट पर भाजपा सांसद का आश्वासन: 2-3 दिनों में सामान्य होंगी उड़ानें, यात्रियों की बढ़ी उम्मीदें

Nobel नहीं FIFA ही सही, शांति पुरस्कार मिलते ही स्टेज पर नाचने लगे ट्रंप