क्या 40% तक महंगे होंगे iPhone, ट्रंप का प्लान बना मुसीबत

By दिव्यांशी भदौरिया | Apr 04, 2025

क्या आप भी नया iPhone लेने की सोच रहे हैं, तो अभी आप रुक जाएं क्योंकि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा लगाए गए टैरिफ के कारण iPhone की कीमत में भारी बढ़ोतरी हो सकती है।  रिपोर्ट्स से पता चला है कि,  यदि Apple यह अतिरिक्त लागत ग्राहकों पर डालता है, तो iPhone की कीमतें 30% से 40% तक बढ़ जाएगी। इसका सबसे बड़ा असर अमेरिका पर ही पड़ेगा, क्योंकि अमेरिका में बिक्री होने वाले अधिकतर आईफोन मेड इन चाइना होते हैं।


कितना महंगा होगा iPhone


अभी मौजूदा समय में किफायती iPhone 16 मॉडल की कीमत $799 (करीब 68,000) है। यदि Apple टैरिफ की लागत जोड़ दी जाए, तो इसकी कीमत बढ़कर लगभग $1,142 (करीब ₹97,000) हो सकती है यानी करीब 43% की बढ़ोतरी। इसके अलावा, iPhone 16 Pro Max जैसे प्रीमियम मॉडल की बात करें तो, जिसकी 6.9 इंच की स्क्रीन और 1 टेराबाइट स्टोरेज है, उसकी कीमत लगभग $2,300 (करीब ₹2 लाख) हो जाएगी।


आखिर टैरिफ क्यों लगा?


 ट्रंप सरकार ने टैरिफ चीन आयत होने वाल सभी प्रोडक्ट्स पर लगा दिया है, क्योंकि अमेरिकी कंपनियों को चीन से बाहर मैन्यफैक्चरिंग करने के लिए प्रेरित किया जा सके। पहले एपल को कुछ छूट मिलती रही थी जिसने कीमतों में वृद्धि नहीं हुई थी, अब इस पर कोई छूट नहीं दी गई।

प्रमुख खबरें

Cancer Horoscope 2026: कर्क राशि वाले जातकों के लिए कैसा रहेगा साल 2026? यहाँ पढ़ें वार्षिक राशिफल

17 साल का वनवास समाप्त कर बांग्लादेश में लौटा प्रिंस, अब यूनुस की होगी छुट्टी?

Tech Tips: लैपटॉप गर्म हो रहा है? जानें कब चार्जिंग पर रखना खतरनाक हो सकता है

गूगल का बड़ा ऐलान: अब Gmail यूजर बिना अकाउंट खोए बदल सकेंगे अपना ईमेल एड्रेस, एक्सेस नहीं होगा खत्म