By Kusum | Aug 17, 2025
एशिया कप 2025 के आगाज में अब बस कुछ ही समय शेष है। इस बार एशिया कप यूएई के दो शहरों दुबई और अबू धाबी में खेला जाएगा। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 9 सितंबर से होगा जबकि फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा।
वहीं एशिया कप से पहले भारतीय टीम को एक बड़ी गुड न्यूज मिली है। दरअसल, स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने खुद को इस टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध बताया है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, जसप्रीत बुमराह ने अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति को सूचित किया है कि वो पूरी तरह से फिट हैं और टी20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले एशिया कप के लिए उत्सुक हैं।
एशिया कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा 19 अगस्त को हो सकती है। इसके लिए मुंबई में चयनकर्ताओं की बैठक होगी। एक सूत्र ने इस अंग्रेजी अखबार से कहा कि,जसप्रीत बुमराह ने चयनकर्ताओं को सूचित किया है कि वो एशिया कप में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे। चयन समिति अगले हफ्ते बैठकर करके इस पर चर्चा करेगी।
जसप्रीत बुमराह ने पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप के बाद से भारतीय टीम के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट में भाग नहीं लिया है। तब बुमराह ने रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को खिताबी जीत दिलाने में अहमभूमिका निभाई थी।