Jasprit Bumrah एशिया कप में खेलेंगे या नहीं? चयनकर्ताओं से शेयर किया अपना फिटनेस अपडेट

By Kusum | Aug 17, 2025

एशिया कप 2025 के आगाज में अब बस कुछ ही समय शेष है। इस बार एशिया कप यूएई के दो शहरों दुबई और अबू धाबी में खेला जाएगा। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला 9 सितंबर से होगा जबकि फाइनल 28 सितंबर को खेला जाएगा। 


वहीं एशिया कप से पहले भारतीय टीम को एक बड़ी गुड न्यूज मिली है। दरअसल, स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने खुद को इस टूर्नामेंट के लिए उपलब्ध बताया है। इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के अनुसार, जसप्रीत बुमराह ने अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति को सूचित किया है कि वो पूरी तरह से फिट हैं और टी20 फॉर्मेट में खेले जाने वाले एशिया कप के लिए उत्सुक हैं। 

 

 एशिया कप के लिए भारतीय टीम की घोषणा 19 अगस्त को हो सकती है। इसके लिए मुंबई में चयनकर्ताओं की बैठक होगी। एक सूत्र ने इस अंग्रेजी अखबार से कहा कि,जसप्रीत बुमराह ने चयनकर्ताओं को सूचित किया है कि वो एशिया कप में खेलने के लिए उपलब्ध रहेंगे। चयन समिति अगले हफ्ते बैठकर करके इस पर चर्चा करेगी। 


जसप्रीत बुमराह ने पिछले साल हुए टी20 वर्ल्ड कप के बाद से भारतीय टीम के लिए व्हाइट बॉल क्रिकेट में भाग नहीं लिया है। तब बुमराह ने रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम को खिताबी जीत दिलाने में अहमभूमिका निभाई थी।  

प्रमुख खबरें

Maharashtra Local Body Election Results । महायुति की बंपर जीत, बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी

Delhi Airport Fight । आरोपी पायलट ने तोड़ी चुप्पी, यात्री पर लगाया जातिसूचक टिप्पणी करने का आरोप

UP Police Recruitment 2025: उत्तर प्रदेश पुलिस SI ASI पदों पर ऑनलाइन आवेदन शुरु हुए, जाने एजिलिबिटी और पूरी डिटेल

Bareilly में दो कारों की टक्कर में एक व्यक्ति की मौत