वक्फ संशोधन बिल को रोकेंगे नीतीश और चंद्रबाबू नायडू? महबूबा मुफ्ती ने पत्र लिख मांगी मदद

By अंकित सिंह | Feb 01, 2025

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने एनडीए गठबंधन के सहयोगियों नीतीश कुमार और चंद्रबाबू नायडू को पत्र लिखकर संसद में प्रस्तावित वक्फ संशोधन विधेयक 2024 को रोकने का आग्रह करते हुए कहा है कि यह विधेयक मुस्लिम समुदाय के मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करता है। मुफ्ती ने नायडू और कुमार को संयुक्त रूप से एक पत्र लिखकर कहा कि दोनों देश के संविधान में विश्वास करते हैं और लगातार गंगा-जमुना भाईचारे की भावना का समर्थन करते हैं।

 

इसे भी पढ़ें: बजट सत्र में आएगा वक़्फ़ बिल! JPC ने लोकसभा अध्यक्ष को सौंप दी अपनी रिपोर्ट


मुफ्ती ने पत्र में लिखा कि एनडीए के प्रमुख सदस्यों के रूप में आप इस मामले को प्रभावित करने और हमले को रोकने के लिए विशिष्ट रूप से तैनात हैं। मैं ईमानदारी से आपसे हस्तक्षेप करने और इस विधेयक को हमारी राष्ट्रीय एकता और सांप्रदायिक सद्भाव को नुकसान पहुंचाने से रोकने का आग्रह करता हूं। पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी प्रमुख ने कहा कि प्रस्तावित संशोधन न केवल मुस्लिम समुदाय के हितों का खंडन करता है, बल्कि संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकारों पर सीधा हमला भी है।


मुफ्ती ने कहा, "यह गहरा विभाजनकारी बिल बहुसंख्यकवाद की स्पष्ट अभिव्यक्ति है जिसने 2014 से कट्टरता को बढ़ावा दिया है और मुस्लिम समुदाय को हाशिए पर धकेल दिया है।" पूर्व मुख्यमंत्री ने 'जेपीसी के प्रति विपक्ष द्वारा उठाई गई शंकाओं की घोर उपेक्षा' पर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि इस असंवैधानिक और सत्तावादी बिल से सबसे अधिक प्रभावित समुदाय से परामर्श करने के किसी भी वास्तविक प्रयास के बिना परामर्श की कवायद हास्यास्पद लगती है। वक्फ के स्वामित्व वाली संपत्तियों के सुधार के रूप में तैयार किया गया, इसका असली उद्देश्य वक्फ अधिनियम की नींव को कमजोर करना है, जो धार्मिक और धर्मार्थ उद्देश्यों के लिए मुसलमानों के सामाजिक और आर्थिक उत्थान के लिए समर्पित संपत्तियों की रक्षा और संरक्षण करना है।

 

इसे भी पढ़ें: वक्फ समिति अपनी सिफारिशों, संशोधित विधेयक को स्वीकार करेगी: जगदंबिका पाल


पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत के बारे में गांधी के दृष्टिकोण का सार बदला जा रहा है, जिससे देश को बांधने वाले धर्मनिरपेक्ष ताने-बाने को कमजोर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह भारत के दिल पर प्रहार करता है जो विविधता, बहुलवाद और शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व के मूल मूल्यों पर पनपता है। इस बीच श्रीनगर निर्वाचन क्षेत्र से सत्तारूढ़ नेशनल कॉन्फ्रेंस के लोकसभा सदस्य रुहुल्लाह मेहदी ने भी कहा है कि कुमार और नायडू दोनों को विधेयक के समर्थन में मतदान नहीं करना चाहिए।

प्रमुख खबरें

Cristiano Ronaldo बने Perplexity के निवेशक, भारतीय मूल के CEO अरविंद श्रीनिवास के साथ नई AI साझेदारी

कराची की निकिता नागदेव का आरोप पति ने दिल्ली में दूसरी शादी रचाई, अब भारत में न्याय की मांग।

Delhi में छठ जल विवाद पर सीएम रेखा गुप्ता का पलटवार, विपक्ष पर आस्था रोकने का आरोप

Indigo Airlines crisis: 650 उड़ानें रद्द, DGCA ने CEO को नोटिस जारी, यात्रियों और पर्यटन पर असर