मेट्रो के चौथे चरण की मंजूरी मिलने के बाद खोलेंगे मिठाई का डिब्बा: पुरी

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 31, 2018

नयी दिल्ली। आवास एवं शहरी विकास मामलों के राज्यमंत्री हरदीप सिंह पुरी ने मेट्रो रेल के चौथे चरण के लिये दिल्ली सरकार से लंबित मंजूरी के मामले में केजरीवाल सरकार पर तंज कसते हुये कहा है कि अब तो चौथे चरण को मंजूरी मिलने के बाद ही मिठाई का डिब्बा खोला जायेगा। पुरी ने बुधवार को मेट्रो की पिंक लाइन (शिव विहार से त्रिलोकपुरी) का उद्घाटन करने के बाद दिल्ली के परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत द्वारा मंत्रिमंडल की अगली बैठक में चौथे चरण को मंजूरी देने के आश्वासन पर यह बता कही।

उल्लेखनीय है कि मेट्रो का, 104 किमी की कुल दूरी वाले चौथे चरण का काम अपने लक्ष्य से दो साल पीछे चल रहा है। इसके पीछे चौथे चरण को दिल्ली सरकार की मंजूरी नहीं मिलने को केन्द्र सरकार मुख्य वजह बता रही है। पिछले कुछ महीनों में पुरी कई बार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से चौथे चरण को मंजूरी देने का अनुरोध कर चुके है। उद्घाटन समारोह में गहलोत ने कहा कि केजरीवाल सरकार की मंत्रिमंडल की अगली बैठक में चौथे चरण को मंजूरी दे दी जायेगी। गहलोत ने कहा कि उन्होंने परिवहन सचिव से इस मामले को मंत्रिमंडल की अगली बैठक में पेश करने के लिये कहा है।

समारोह के बाद पुरी ने संवाददाताओं से कहा, ‘केजरीवाल ने एक साल पहले हमें चौथे चरण को मंजूरी देने का भरोसा दिलाया था। आज और इसके पहले एक अन्य समारोह में दिल्ली सरकार ने चौथे चरण को यथाशीघ्र मंजूरी देने का आश्वासन दिया था। अब हम मिठाई का डिब्बा तभी खालेंगे जब मंजूरी मिलने की दिल्ली सरकार द्वारा औपचारिक घोषणा कर दी जायेगी।’ उल्लेखनीय है कि दिल्ली सरकार फरवरी 2016 में 53 हजार करोड़ रुपये की कुल लागत वाले चौथे चरण को अपनी सैद्धांतिक मंजूरी दे चुकी है, लेकिन इस पर राज्य मंत्रिमंडल की मंजूरी भी अनिवार्य है। इसमें दिल्ली सरकार की हिस्सेदारी 14 हजार करोड़ रुपये है।

पुरी ने कहा कि अगर अब भी आप सरकार अपनी बात पर खरी नहीं उतरती है तो दिल्ली की जनता फिर इसका जवाब मांगेगी। उन्होंने कहा कि दिल्ली की अन्य परियोजनाओं में भी केन्द्र सरकार अपनी तरफ से वित्तीय मदद की पहल कर चुकी है जिससे दिल्ली वालों को जल्द मूलभूत शहरी सुविधाओं से लैस किया जा सके। इससे पहले गहलोत ने चौथे चरण को लेकर वित्त विभाग की आपत्तियों को मंजूरी की राह में बड़ी वजह बताते हुये कहा कि वित्त मंत्री और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने विभागीय आपत्तियों को खारिज कर दिया है। इस अवसर पर सिसोदिया भी मौजूद थे।

पिंक लाइन पर त्रिलोकपुरी से शिव विहार के बीच मेट्रो रेल 17.8 किमी दूरी तय करेगी। इसके साथ ही दिल्ली में मेट्रो रेलमार्ग की कुल लंबाई 314 किमी हो गयी है। पूरी तरह से उपरिगामी रेलमार्ग वाले इस खंड पर 15 स्टेशन हैं। ये स्टेशन त्रिलोकपुरी, संजय लेक, ईस्ट विनोद नगर, मयूर विहार फेज दो, मंडावली वेस्ट विनोद नगर, आई पी एक्सटेंशन, आनंद विहार आईएसबीटी, कड़कड़डूमा, कड़कड़डूमा कोर्ट, कृष्णा नगर, ईस्ट आजाद नगर, वेलकम, जाफराबाद, मौजपुर बाबरपुर, गोकुलपुरी, जोहरी एन्क्लेव और शिव विहार हैं।

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America