शीतकालीन सत्र में राफेल, RBI की स्वायत्तता का मुद्दा उठाया जाएगा: आजाद

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Dec 10, 2018

नयी दिल्ली। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने सोमवार को कहा कि संसद के शीतकालीन सत्र में राफेल विमान सौदे की जांच के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) के गठन की मांग और रिजर्व बैंक की स्वायत्तता एवं जांच एजेंसियों के कथित दुरुपयोग सहित कई अन्य मुद्दे उठाए जाएंगे। सर्वदलीय बैठक के बाद राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष आजाद ने कहा कि विपक्ष 58,000 करोड़ रुपये के राफेल सौदे की जांच के लिए जेपीसी के गठन की मांग पर फिर से जोर देगा।

इसे भी पढ़ें: कश्मीरी पार्टियों ने कहा- महागठबंधन की आहट से बेचैन हो गयी भाजपा

कांग्रेस राफेल सौदे में भ्रष्टाचार का आरोप लगा रही है। उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि राजनीतिक विरोधियों के खिलाफ जांच एजेंसियों के ‘दुरुपयोग’ का मुद्दा भी इस सत्र में उठाया जाएगा। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा कि विपक्ष रिजर्व बैंक में स्वायत्तता का मुद्दा भी उठाएगा। आरबीआई और सरकार के बीच कथित तनातनी के बीच विपक्षी दलों ने आरोप लगाया कि राजग सरकार देश की हर संस्था की स्वायत्तता में दखल देकर उनको नुकसान पहुंचाने की कोशिश कर रही है। संसद का शीतकालीन सत्र मंगलवार से आरंभ हो रहा है।

 

प्रमुख खबरें

Travel Tips: हनीमून का बना रहे हैं प्लान तो भूलकर भी न जाएं ये जगह, धूप और पसीने से खराब हो जाएगी हालत

Pakistan : सुरक्षाबलों ने तहरीक-ए-तालिबान के दो आतंकवादियों को मार गिराया

मतदान प्रतिशत बढ़ने पर Mamata ने जताई चिंता, EVM की प्रामाणिकता पर सवाल उठाए

Odisha के मुख्यमंत्री पटनायक ने चुनावी हलफनामे में 71 करोड़ रुपये की संपत्ति घोषित की