Canada पर मिलिट्री अटैक करेगा अमेरिका? खुलासे से हिली दुनिया!

By अभिनय आकाश | Jan 12, 2026

अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप ने 2026 के लिए ना जाने कौन सी कसम खा ली है। दुनिया भर में युद्ध के सायरन बजाने की तैयारी में राष्ट्रपति ट्रंप है। ऐसा लग रहा है। ट्रंप के एक के बाद एक जो फैसले सामने आ रहे हैं, जो बयान सामने आए हैं, चाहे वह वेनेजुएला के राष्ट्रपति मादुरों को उठाना हो, ग्रीनलैंड को धमकी देकर खरीदने की बात करना हो या फिर ईरान में फैली आग में घी डालकर उकसाना हो, चीन को धमकाना हो या रूस के राष्ट्रपति पुतिन को सीधा चैलेंज देना हो, ट्रंप के इरादों ने खौफ पैदा कर दिया है। ट्रंप के फैसलों से लगातार चर्चा बढ़ गई है और डर का माहौल हो गया है कि क्या वाकई वर्ल्ड वॉर थ्री पास में है और इसके पीछे सिर्फ और सिर्फ ट्रंप है।

इसे भी पढ़ें: Greenland पर मेलोनी का साफ संदेश, युद्ध के लिए तैयार हो जाए यूरोप

वेनेजुएला पर ट्रंप रुके नहीं है और अब उन्होंने अब अमेरिका ने एक नई जगह पर अटैक कर डाला है और यहां पर ट्रंप ने बता दें कि एक और देश पर टारगेट करने की बात भी कही है। सिर्फ एक देश नहीं कई देश के टारगेट पर ट्रंप है। उनकी नजरें हैं। ऐसा लगने लगा है। कहीं पर ट्रंप तख्ता पलट करके हड़कंप मचाना चाहते हैं तो किसी को खरीद कर तो किसी को डराधमका कर यूएस में शामिल करना चाहते हैं ताकि ट्रंप बाद में उसे अपने हिसाब से चला सके। ट्रंप ग्रीनलैंड के बाद अब किस देश को यूएस का स्टेट बनाने के लिए तैयारी कर रहे हैं। दरअसल अमेरिका ने शनिवार रात सीरिया में बड़े पैमाने पर स्ट्राइक कर दी है। अमेरिकी सेंट्रल कमांड यानी कि सेंट कॉम के मुताबिक हमलों में सीरिया के अलग-अलग इलाहकों में आईएसआई के कई ठिकानों को निशाना बनाया गया।

इसे भी पढ़ें: हमले को लेकर भारत का बड़ा धमाका, पाकिस्तान में आया भूचाल!

सेंट कॉम ने बताया कि इस ऑपरेशन में आईएसआईएस के ठिकाने, हथियारों और ढांचों को निशाना बनाया गया। हालांकि यह अभी तक साफ नहीं किया गया है कि किन-किन इलाकों में और कितने ठिकाने तबाह किए गए हैं और कितने आतंकी मारे गए हैं। इस बारे में अभी तक कोई भी जानकारी साफ नहीं हुई है। लेकिन रिपोर्ट में अधिकारी के हवाले से यह बातें सामने आई है कि अमेरिका और उसकी सहयोगी सेनाओं ने ऑपरेशन में 35 से ज्यादा ठिकानों पर 90 से ज्यादा हथियार दागे हैं। इस ऑपरेशन में 20 से ज्यादा विमानों ने हिस्सा लिया था।

इसे भी पढ़ें: Donald Trump ने स्वयं को बताया ‘वेनेजुएला का कार्यवाहक राष्ट्रपति’

यानी कि 20 से ज्यादा विमान इस ऑपरेशन में शामिल हुए थे। इस स्ट्राइक में शामिल हुए थे। ट्रंप प्रशासन ने इस जवाबी कारवाई को ऑपरेशन हॉक आई स्ट्राइक नाम दिया है। इसकी शुरुआत 19 दिसंबर को ही हो गई थीतब सीरिया के आईएसआई के 70 ठिकानों पर बड़े हमले किए गए थेसेंट्रल कमांड ने बताया कि राष्ट्रपति ट्रंप ने शनिवार को इन हमलों का निर्देश दिया था, ऐलान दिया था, आर्डर दिया थाबयान में यह भी कहा गया कि यह हमले आतंकवाद से लड़ने और इस क्षेत्र में अमेरिकी और सहयोगी सेनाओं की रक्षा के प्रयास में किए गए हैं। 

प्रमुख खबरें

हिंदुत्व पर बिगड़े बोल, BJP का तीखा हमला, Rahul Gandhi और अय्यर से माफी की मांग

चाहकर भी इस बार प्रियंका गांधी का बर्थडे नहीं मना पा रहे रॉबर्ट वाड्रा, लिखा भावुक पोस्ट

मनरेगा पर घमासान: G Kishan Reddy का आरोप, Telangana Congress फैला रही है झूठ।

PM Modi Car Diplomacy: पीएम मोदी-जर्मन चांसलर एक ही कार में सवार, अचानक होने लगी ईरान पर चर्चा