By दिव्यांशी भदौरिया | Jan 27, 2026
मेटा अपने लोकप्रिय प्लेटफॉर्म एप्स Instsagram, Facebook और WhatsApp पर कुछ ऐसे नए फीचर्स की टेस्टिंग कर रहा है, जो यूजर्स के लिए मुफ्त नहीं होंगे। बहुत जल्द मेटा अपने सभी प्लेटफॉर्म के लिए प्रीमियम सब्सक्रिप्शन प्लान ला सकता है। हाल ही में मेटा ने कहा है कि आने वाले महीनों में वह अपने एप्स पर नए प्रीमियम सब्सक्रिप्शन की टेस्टिंग शुरु करेगा। इन सब्सक्रिप्शन के माध्यम से यूजर्स को ज्यादा कंट्रोल, एक्सक्लूसिव फीचर्स और एडवांस्ड एआई टूल्स तक पहुंच मिल सकती है, वहीं बेसिक सुविधाएं पहले की तरह मुफ्त मिलती रहेंगी।
क्या है मेटा का प्लान?
मेटा ने TechCrunch से बातचीत में बताया है कि वह ऐसे सब्सक्रिप्शन विकल्प विकसित कर रहा है, जिनका उद्देश्य यूजर्स की प्रोडक्टिविटी और क्रिएटिव क्षमताओं को बेहतर बनाना है। कंपनी का कहना है कि यह पहल केवल रेवेन्यू बढ़ाने तक सीमित नहीं है बल्कि उन यूजर्स कंटेंट क्रिएटर्स और बिजनेस को एडवांस टूल्स उपलब्ध कराने पर केंद्रित है, जो उसके प्लेटफॉर्म्स का गहराई से उपयोग करते हैं। मेटा ने यह भी स्पष्ट किया है कि वह किसी एक निश्चित मॉडल पर निर्भर नहीं रहेगा, बल्कि अलग-अलग ऐप्स के लिए अलग फीचर्स और सब्सक्रिप्शन बंडल्स को आजमाता रहेगा।
AI टूल्स का मिलेगा सपोर्ट
बता दें कि, मेटा अपने सब्सक्रिप्शन प्लान में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को खास जगह देने वाला है। कंपनी ने हाल ही में खरीदे गए एआई एजेंट Manus को अपने प्लेटफॉर्म्स में इंटीग्रेट करेगी, इसके साथ ही बिजनेस यूजर्स के लिए इसके अलग सब्सक्रिप्शन भी जारी किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, मेटा का एआई बेस्ड वीडियो टूल Vibes भी अब फ्री के साथ-साथ प्रीमियम मॉडल में आ सकता है, अब ज्यादा वीडियो क्रिएशन के लिए सब्सक्रिप्शन लेना होगा।
मेटा वेरिफाइड से कितना अलग होगा यह प्लान?
आपको बता दें कि, नया सब्सक्रिप्शन 'मेटा वेरिफाइड' से बिल्कुल अलग होगा। मेटा वेरिफाइड मुख्य रूप से उन लोगों के लिए है जो अपने अकाउंट पर 'ब्लू टिक' चाहते हैं और सुरक्षा और सीधे सपोर्ट की तलाश में हैं। नया प्रीमियम प्लान खास तौर पर सामान्य यूजर्स, कंटेंट क्रिएटर्स और उन लोगों को ध्यान में रखकर तैयार किया जा रहा है जो ऐप का उपयोग अपनी कार्यक्षमता बढ़ाने और नए तरह के अनुभव हासिल करने के लिए करते हैं। मेटा का कहना है कि वेरिफाइड सर्विस से मिले अनुभवों और सीख को अब आम यूजर्स की आवश्यकताओं के अनुसार नए रूप में पेश किया जाएगा।