जयवर्धने को पछाड़कर एक ही टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले कप्तान बने केन विलियमसन

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Jul 15, 2019

लंदन। केन विलियमसन भले ही न्यूजीलैंड के लिये विश्व कप नहीं जीत सके लेकिन श्रीलंका के महेला जयवर्धने को पछाड़कर एक ही टूर्नामेंट में सर्वाधिक रन बनाने वाले कप्तान बन गए। न्यूजीलैंड के कप्तान विलियमसन ने विश्व कप में 550 रन बनाये। जयवर्धने ने 2007 में 548 रन बनाये थे।

इसे भी पढ़ें: इंग्लैंड के तेज गेंदबाज लियाम प्लंकेट ने कहा, आखिरी ओवर में लकी ओवरथ्रो ने पलटा पासा

रिकी पोंटिंग (2007 में 539 रन), आरोन फिंच (2019 में 507 रन) और एबी डिविलियर्स (2015 में 482 रन) उनके बाद हैं। भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने 2003 विश्व कप में 465 रन बनाये थे।

इसे भी पढ़ें: सुपर ओवर शुरू होने से पहले जोफ्रा आर्चर को बेन स्टोक्स ने कही थी ये बात!

न्यूजीलैंड लगातार दूसरी बार विश्व कप जीतने का मौका चूक गया। उसे कल नाटकीय सुपर ओवर में इंग्लैंड ने हराया। निर्धारित ओवरों और सुपर ओवर में भी स्कोर बराबर रहने के बाद फैसला टीमों द्वारा लगाये गए चौकों छक्कों के आधार पर हुआ।

प्रमुख खबरें

पुलवामा हमले के वक्त Modi फिल्म की शूटिंग करने में व्यस्त थे : Farooq Abdullah

South China Sea में परिचालन संबंधी तैनाती के लिए भारतीय नौसेना के तीन पोत Singapore पहुंचे

China के राष्ट्रपति ने वरिष्ठ राजनयिक Xu Feihong को भारत में अपना नया राजदूत नियुक्त किया

Sikh अलगाववादी नेता की हत्या की कथित साजिश में भारत की जांच के नतीजों का इंतजार : America