Wimbledon 2025: क्वार्टर फाइनल में पहुंचने के बाद Novak Djokovic ने खींची फेडरर की टांग, जानें क्या कहा?- Video

By Kusum | Jul 08, 2025

नोवाक जोकोविच ने पहला सेट गंवाने के बाद बेहतरीन वापसी करते हुए 7 जुलाई को लंदन के सेंटर कोर्ट में 11वें वरीयता प्राप्त खिलाड़ी एलेक्स डि मिनोर को चार सेट में हराकर विंबलडन टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष एकल के क्वार्टर फाइन में जगह बना ली है। आठ बार के विंबलडन चैंपियन रोजर फेडरर भी सात बार के विंबलडन विजेता जोकोविच के इस मुकाबले दो देखने आए थे। 


वहीं मैच खत्म होने के बाद जोकोविच ने फेडरर की मौजूदगी को सराहा और उन पर चुटकी भी ली। जोकोविच ने कहा कि, मिनोर के खिलाफ एक मुश्किल मैच था। कई चुनौती भले पल गुजरे इस मुकाबले में। कभी-कभी मुझे लगता है कि काश मेरे पास उतना अच्छा सर्व या फिर वॉली होती, जो दर्शक दीर्घा में बैठे उस महान शख्स के पास है तो मेरी कुछ मदद हो जाती। जोकोविच की इस बात पर फेडरर हंस पड़े। इसके बाद होस्ट ने पूछा कि फेडरर के सामने प्रदर्शन कर उन्हें कैसा महसूस हो रहा है?


इस पर जोकोविच ने फेडरर की टांग खींचते हुए कहा कि, ईमानदारी से कहूं तो ये पहली बार है जब उनके दर्शक दीर्घा में रहने के बावजूद मैं जीता हूं। इससे पहले कुछ मैर हार गया था। तो श्राप का टूटना अच्छा है। फेडरर को यहां देखकर काफी अच्छा लगा है। वह एक चैंपियन खिलाड़ी रहे हैं। और मैं उनका काफी सम्मान करता हूं। हमने काफी समय तक एक-दूसरे के खिलाफ खेला है। उन्हें उनके सबसे पसंदीदा और सबसे कामयाब टूर्नामेंट में देखकर निश्चित रूप से काफी खुश हूं। फेडरर जोकोविच की इस बात पर मुस्कुराए बिना नहीं रह सके। 

प्रमुख खबरें

GOAT इंडिया टूर 2025: लियोनल मेसी ने वीडियो साझा कर भारत को कहा धन्यवाद

FIFA The Best Awards 2025: डेम्बेले और बोनमती बने सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी

IND vs SA लखनऊ टी20: भारत की 14वीं सीरीज़ जीत या दक्षिण अफ्रीका की वापसी

IPL Auction 2026: अनकैप्ड भारतीय खिलाड़ियों का जलवा, करोड़पति क्लब में धमाकेदार एंट्री