हरमनप्रीत कौर ने कहा- कैरेबियाई सरजमीं पर हालात चुनौतीपूर्ण होंगे

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Oct 25, 2018

दुबई। भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर को लगता है कि वेस्टइंडीज में पिचों और हवादार परिस्थितियों से खिलाड़ियों को अगले महीने होने वाले आईसीसी विश्व टी20 के दौरान कड़ी चुनौतियों का सामना करना होगा। हरमनप्रीत ने आईसीसी के लिये लिखे अपने कॉलम में लिखा, ‘वेस्टइंडीज में हवा सबसे बड़ी मुश्किल होती हे। इससे सिर्फ गगनदायी कैच ही प्रभावित नहीं होते बल्कि इससे बतौर कप्तान, गेंदबाज और बल्लेबाज काफी अंतर आ जाता है।’

उन्होंने कहा, ‘हमें सोच विचार करना होगा कि किस गेंदबाज को किस छोर से लगाया जाये और किस छोर पर कौन सा शॉट ठीक रहेगा। इस टूर्नामेंट में जाने से पहले हमें रणनीति बनानी होगी।’ परिस्थितियों के बारे में बात करने के बारे में हरमनप्रीत ने कहा, ‘कैरेबियाई सरजमीं पर बहुत अलग तरह के हालात होते हैं और हम ऐसे में खेलेंगे जबकि प्रतिद्वंद्वी के लिये भी ऐसा ही होगा। उनके स्थानीय टूर्नामेंट के स्कोर को देखते हुए पिच थोड़ी धीमी है।’

उन्होंने कहा, ‘हमारे सारे मैच दोपहर में हैं इसलिये ओस हमारे लिये परेशानी का कारण नहीं होगी लेकिन अगर ऐसा होता है तो शाम में ग्रिप को लेकर थोड़ी समस्या हो सकती है।’ पिछले साल आईसीसी विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ भारत के रोमांचक फाइनल को देखते हुए हरमनप्रीत को लगता है कि घरेलू दर्शकों की उम्मीदें बढ़ गयी होंगी जो विश्व टी20 में भी उनसे अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद करेंगे।

उन्होंने लिखा, ‘विश्व कप 2017 के बाद आईसीसी महिला विश्व टी20 2018 पहला आईसीसी टूर्नामेंट है इसलिये मुझे लगता है कि काफी सारे भारतीय हमारी टीम का अनुसरण कर रहे हैं। यह अच्छा अहसास है। अब उम्मीदें भी बढ़ जायेंगी लेकिन यह टीम के लिये भी अच्छा है।’

प्रमुख खबरें

पाकिस्तान में हुआ बड़ा सड़क हादसा, सवारियों से भरी बस खाई में गिरी, 20 यात्रिओं की मौत

भारत दौरे पर आएगी दक्षिण अफ्रीका टीम, भारतीय महिला टीम खेलेगी टेस्ट, वनडे और टी20 सीरीज

क्या शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन कर रहे हैं सगाई? एक्टर ने आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ी

Dating Tips । डेटिंग के दौरान जब आपका दिल उड़ान भर रहा हो तो अपने पैर जमीन पर कैसे रखें? । Expert Advice