विंग कमांडर अभिनंदन की 51 स्क्वाड्रन को IAF चीफ करेंगे सम्मानित

By अभिनय आकाश | Oct 06, 2019

बालाकोट एयर स्ट्राइक के बाद भारतीय सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमले की पाकिस्तान की कोशिश को नाकाम करने और पाकिस्तान के F16 विमान गिराने वाली वीरता के लिए विंग कमांडर अभिनंदन की स्क्वाड्रन को एयर फोर्स सम्मानित करेगी। वायुसेना अध्यक्ष आरकेएस भदौरिया द्वारा 8 अक्टूबर को स्कॉवड्रन्स को सम्मानित किया जायेगा। उनकी तरफ से यह अवॉर्ड कमांडिंग ऑफिसर ग्रुप कैप्टन सतीश पवार रिसीव करेंगे। अभिनंदन वर्तमान के 51वें स्क्वॉड्रन के अलावा स्क्वॉड्रन नंबर 9 को भी सम्मानित किया जाएगा। साथ ही 601 सिग्नल यूनिट की स्क्वॉड्रन लीडर मिंटी अग्रवाल को भी बालाकोट एयर स्ट्राइक को अंजाम देने और पाकिस्तानी हमले की कोशिश को नाकाम करने में अहम भूमिका निभाने के लिए सम्मानित किया जाएगा।

बता दें कि विंग कमांडर अभिनंदन ने 27 फरवरी को पाकिस्तान के एक F-16 लड़ाकू विमान को मार गिराया था। इस दौरान उनका मिग-21 हादसे का शिकार हो गया था और वह एलओसी के उस पार उतरे थे। बाद में भारत के दबाव पर पाकिस्तान को उन्हें छोड़ना पड़ा था।