ओडिशा में कोविड-19 के 76 नए मामले आए सामने, अबतक 1,593 व्यक्ति संक्रमित, 7 की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 27, 2020

भुवनेश्वर। ओडिशा में कोविड-19 के कम से कम 76 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,593 हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बुधवार को बताया कि इन 76 लोगों में से 74 अन्य राज्यों से ओडिशा आए लोग हैं और वे विभिन्न पृथक-वास केन्द्रों में ठहरे हैं। जबकि दो अन्य लोग पहले से संक्रमित लोगों के सम्पर्क में आए थे। अधिकारी ने बताया कि नए 76 मामलों में से खुर्दा जिले में 13, कटक में 11, गंजाम में 10, मयुरभंज में एक , बालासोर में दो, बोलांगिर में 16, नुआपड़ा में 13, जगतसिंहपुर में छह, नयागढ़ में दो, सुंदरगढ़ में दो मामले सामने आए हैं। 

इसे भी पढ़ें: देश में कोरोना के मामले डेढ़ लाख के पार, अब तक 4,337 मरीजों की मौत 

ओडिशा के 30 जिलों में से रायगढ़ा जिले को छोड़कर सभी 29 जिलों में कोविड-19 के मामले सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि नए मामलों के साथ राज्य में संक्रमण के मामले बढ़ कर 1,593 हो गए है। इनमें से 853 का इलाज जारी है और 733 पूरी तरह ठीक हो गए हैं। वहीं सात लोगों की संक्रमित होने के बाद जान चली गई।

प्रमुख खबरें

IAF Convoy Attack । आतंकियों की तलाश जारी, पूछताछ के लिए कई लोगों को हिरासत में लिया गया

नेतन्याहू के मंत्रिमंडल ने इजराइल में ‘Al Jazeera’ के कार्यालयों को बंद करने का फैसला किया

Vijay Wadettiwar के बिगड़े बोल, 26/11 मुंबई हमले में Pakistan को दी क्लीन चिट, RSS को बताया हेमंत करकरे की मौत का जिम्मेदार

रायबरेली और अमेठी में चुनाव प्रचार का नेतृत्व करेगीं Priyanka Gandhi, सोमवार से होगी चुनाव अभियान की शुरुआत