इन शर्तों के साथ पाकिस्तान आज कुलभूषण जाधव को देगा काउंसलर एक्सेस

By अभिनय आकाश | Aug 02, 2019

कुलभूषण जाधव मामले में अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत (आईसीजे) द्वारा भारत के पक्ष में फैसला दिए जाने के बाद पाकिस्तान आज कुलभूषण जाधव को राजनयिक पहुंच (काउंसलर एक्सेस) देगा। लेकिन  अपनी नापाक हरकतों के लिए मशहूर पाकिस्तान ने कुलभूषण को काउंसलर एक्सेस देने की कुछ शर्त भी रखी है। खबरों के अनुसार कुलभूषण जाधव को काउंसलर एक्‍सेस मुहैया कराते वक्त पाकिस्तानी अधिकारी मौजूद रहेगा और भारत की ओर से केवल एक ही अधिकारी को मुलाकात की इजाज़त मिलेगी। इसके अलावा पाकिस्जतान ने ये भी शर्त रखी है कि जहां पर काउंसलर एक्‍सेस की प्रक्र‍िया की जाए, वहां पर सीसीटीवी कैमरा लगा होगा। खबरों के अनुसार दोपहर तीन बजे काउंसलर एक्सेस देने का प्रस्ताव है। 

इसे भी पढ़ें: पाकिस्तान के कुलभूषण को काउंसलर एक्सेस मुहैया कराने के प्रस्ताव का आकलन कर रहा है भारत: रवीश कुमार

बता दें कि नीदरलैंड के द हेग स्थित अंतरराष्ट्रीय न्याय अदालत में भारत के सच और पाकिस्तान के झूठ पर सुनवाई हुई थी। जहां कुलभूषण यादव के मुद्दे पर इंटरनेशनल कोर्ट ऑफ जस्टिस में 16 जजों की बेंच ने सुनवाई करते हुए कुलभूषण की फांसी पर रोक लगाया साथ ही जाधव को काउंसलर एक्सेस देने की बात भी कही थी। जिसके बाद पाकिस्तान ने भारतीय नागरिक कुलभूषण जाधव को शुक्रवार तक राजनयिक पहुंच देने की बात कही। जिस पर भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि पाकिस्तान ने जाधव तक भारत की राजनयिक पहुंच के लिए प्रस्ताव भेजा है। उन्होंने कहा, ‘‘हम कूटनीतिक चैनलों के माध्यम से पाकिस्तान को जवाब देंगे।’’