Guru Gochar 2025: गुरु ग्रह के मिथुन राशि में गोचर से इन राशियों की होगी बल्ले-बल्ले, खूब बरसेगा धन

By अनन्या मिश्रा | May 05, 2025

ज्योतिष शास्त्र में गुरु ग्रह का विशेष महत्व होता है। गुरु ग्रह को शुभ और अच्छे फल देने वाला सौम्य ग्रह माना जाता है। धनु और मीन राशि का स्वामित्व देवगुरु बृहस्पति को मिला हुआ है। गुरु ग्रह का प्रभाव जातक के जीवन में उनके विवाह, संतान, शिक्षा, धन, कर्म और करियर का कारक माना जाता है। बता दें कि देवगुरु बृहस्पति को नवग्रहों में महत्वपूर्ण स्थान है। वहीं गुरु का गोचर भी विशेष महत्व रखता है। देवगुरु बृहस्पति की कृपा से जातक को अनेक तरह के सुखों की प्राप्ति होती है। वर्तमान समय में गुरु ग्रह वृषभ राशि में हैं। लेकिन 14 मई 2025 को गुरु ग्रह मिथुन में प्रवेश करेंगे और 18 अक्तूबर तक वहीं रहेंगे। ऐसे में आज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको बताने जा रहे हैं गुरु ग्रह के इस गोचर से किन राशियों को लाभ मिलने वाला है।


मेष राशि

मेष राशि के जातकों को गुरु गोचर का लाभ मिल सकता है। मेष राशि के जातकों को नई नौकरी मिलने की संभावना है और भाग्य का भी साथ मिलेगा। इस दौरान बॉस आपके काम से खुश हो सकता है, जिसकी वजह से प्रमोशन की भी संभावना है।

इसे भी पढ़ें: Char Dham Yatra 2025: यमुनोत्री मंदिर से शुरू होती है चारधाम की यात्रा, जानिए इसके पीछे की पौराणिक मान्यता


मिथुन राशि

वहीं मिथुन राशि के लग्न भाव में गुरु ग्रह गोचर करेंगे। जिससे इन जातकों को हर क्षेत्र में सफलता मिल सकती है। वहीं संतान पक्ष से भी खुशखबरी मिलने की संभावना है और इस दौरान शादी के भी अच्छे प्रस्ताव आ सकते हैं। वहीं धन आगमन के भी नए स्त्रोत खुल सकेंगे।


तुला राशि

मिथुन राशि में गुरु ग्रह के गोचर होने से तुला राशि के जातकों के जीवन में खुशियां आएंगी। लंबे समय की मेहनत के परिणाम स्वरूप जातकों को आर्थिक लाभ मिल सकता है। साथ ही तुला राशि के जातकों के धन में भी वृद्धि हो सकती है और इन जातकों की आध्यात्म में भी रुचि बढ़ेगी।


कुंभ राशि

बता दें कि कुंभ राशि के पंचम भाव में गुरु ग्रह के गोचर से धन लाभ के योग बन रहे हैं। वहीं नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को सफलता मिलेगी और इन जातकों की वेतन के साथ पद में भी वृद्धि हो सकती है।

प्रमुख खबरें

Beauty Trends 2025: ग्लोइंग स्किन से सिंपल हेयरस्टाइल, 2025 के इन 5 टॉप ब्यूटी ट्रेंड्स से पाएं परफेक्ट लुक

फॉर्म में नहीं हैं सूर्या-गिल, फिर भी अभिषेक शर्मा बोले- ये ही बनाएंगे भारत को विश्व कप विजेता

हर जरूरतमंद की सेवा ही सरकार का लक्ष्य, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का संकल्प

ओडिशा में राजनीतिक झड़प: बीजद कार्यकर्ताओं ने डीजीपी कार्यालय के सामने प्रदर्शन किया