विशेष दर्जा हटाए जाने से जम्मू-कश्मीर का सर्वांगीण विकास होगा!

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | Aug 12, 2019

जम्मू। अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा समाप्त करने से राज्य के अभिजात वर्ग का विशेष दर्जा खत्म हो गया है। यह बात रविवार को स्थानीय डोगरा युवक संगठन ने कही। संगठन ने उम्मीद जताई कि केंद्र सरकार के कदम से यहां स्थिति सामान्य होगी और संकटग्रस्त राज्य का सर्वांगीण विकास होगा। डोगरा युवकों के संगठन टीम जम्मू ने कहा कि अनुच्छेद 370 में संशोधन से जम्मू-कश्मीर के अभिजात परिवारों का ‘‘विशेष दर्जा’’ छीन गया है जो पिछले सात दशकों से प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से राज्य में शासन कर रहे थे और केंद्र को ब्लैकमेल कर रहे थे।

इसे भी पढ़ें: मलिक ने ईद-उल जुहा की दी मुबारकबाद, बोले- यह त्योहार बंधनों को और मजबूत करेगा

टीम जम्मू के अध्यक्ष जोरावर सिंह जामवाल ने कहा, ‘‘विशेष दर्जा के नाम पर कुछ अभिजात परिवारों ने पूरे राज्य को बंधक बना लिया था और जम्मू के लोगों से जीवन के हर क्षेत्र में अन्याय एवं भेदभाव किया।’’

इसे भी पढ़ें: अनुच्छेद 370 पर बोले उपराष्ट्रपति, इसे समाप्त करना वक्त की मांग है

उन्होंने कहा, ‘‘अनुच्छेद 370 को खत्म करना भारत सरकार का ऐतिहासिक निर्णय है। इससे संकटग्रस्त राज्य में स्थायी शांति लौटेगी और विकास के नये युग की शुरुआत होगी।’’

 

प्रमुख खबरें

Baramati में कृषि क्षेत्र से जुड़े लोगों ने बताई समस्याएं, Ajit-Sunetra से जनता को बड़ी उम्मीदें

Sharad Pawar के हाथ से फिसल रहा Baramati, अजित का बढ़ रहा दबदबा

रायबरेली से नामांकन के बाद बोले राहुल गांधी, बड़े भरोसे के साथ मेरी मां ने मुझे सौंपी परिवार की कर्मभूमि

जीने के लिए केवल कुछ महीने का समय, पत्नी अनीता गोयल को कैंसर, नरेश गोयल की जमानत याचिका पर 6 मई को फैसला