अनुच्छेद 370 पर बोले उपराष्ट्रपति, इसे समाप्त करना वक्त की मांग है

removal-of-article-370-in-the-interest-of-nation-says-vice-president
[email protected] । Aug 11 2019 4:25PM

उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि इस मुद्दे को राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य में देखा जाना चाहिए और देश के लोगों को जम्मू कश्मीर के अपने साथियों के साथ खड़ा रहना चाहिए।

चेन्नई। उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू कश्मीर के विशेष दर्जे को समाप्त करने का शनिवार को यह कहते हुए समर्थन किया कि यह वक्त की मांग है। उन्होंने यहां उपराष्ट्रपति के रूप में दो साल के कार्यकाल पर आधारित अपनी एक पुस्तक के विमोचन के मौके पर कहा कि इस मुद्दे को राष्ट्रीय परिप्रेक्ष्य में देखा जाना चाहिए और देश के लोगों को जम्मू कश्मीर के अपने साथियों के साथ खड़ा रहना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: J&K में स्थिति शांतिपूर्ण, एक हफ्ते में किसी अप्रिय घटना की खबर नहीं: पुलिस महनिदेशक

नायडू ने कहा कि अनुच्छेद 370 को समाप्त करना वक्त की मांग है...देश की सुरक्षा के लिए यह उसके हित में है। इस मौके पर मौजूद केंद्रीय गृहमंत्री ने कहा कि विशेष दर्जे के हटने से आतंकवाद समाप्त होगा और इस क्षेत्र की तरक्की होगी।

We're now on WhatsApp. Click to join.
All the updates here:

अन्य न्यूज़