Bigg Boss 17 Updates । दो दिन हुए नहीं और पति Vikas Jain से लड़ने लगी Ankita Lokhande, लोगों ने उड़ाया मजाक

By एकता | Oct 18, 2023

बिग बॉस 17 की धमाकेदार शुरुआत हो चुकी है। हर बार की तरह इस सीजन में भी टीवी की कई नामी और मशहूर हस्तियों ने हिस्सा लिया है। इन हस्तियों में अभिनेत्री अंकिता लोखंडे भी शामिल है, जो अपने पति विकास जैन के साथ बिग बॉस के घर में आई हैं। दर्शकों को अंकिता और उनके पति से काफी उम्मीदें थी, लेकिन दो दिनों के अंदर ही दोनों के बीच लड़ाई हो गई है। हाल ही में रिलीज हुए बिग बॉस के नए प्रोमो में अंकिता और उनके पति को एक-दूसरे के साथ लड़ते देखा जा सकता है। अंकित और विकास के बीच की लड़ाई ने जहाँ उनके फैंस को परेशान कर दिया है। वहीं दूसरी तरह जोड़े के मजे लेते नजर आ रहे हैं।

 

इसे भी पढ़ें: Tejas Promotion । Ahmedabad में गरबा नाइट का आनंद लेने के बाद Statue of Unity देखने पहुंची Kangana Ranaut


पति के होते हुए भी अकेली पड़ी अंकिता लोखंडे

बिग बॉस ने बुधवार के एपिसोड का एक नया प्रोमो रिलीज किया। प्रोमो में अंकिता को अपने पति विकास के साथ बहस करते देखा जा सकता है। अंकिता अपने पति ने नाराज है क्योंकि वो उन्हें छोड़कर सभी घरवालों का साथ देते नजर आ रहे हैं। प्रोमो में, अंकिता अपने पति से कहती नजर आ रही हैं कि वो इस रिश्ते को बहुत हलके में ले रहे हैं। उन्होंने घर से आते वक्त कहा था कि हम दोनों साथ रहेंगे। लेकिन वो उनके साथ नहीं है। अभिनेत्री ने ये भी कहा कि उन्हें उनके अलावा दुनिया का कोई भी व्यक्ति दुखी नहीं कर सकता है। वो परेशान हैं और अकेली महसूस कर रही हैं।


 

इसे भी पढ़ें: जब डॉक्टर से बेटे का जेंडर दोबारा चेक करने की Shefali Shah ने की थी अपील, Kaun Banega Crorepati 15 पर अभिनेत्री ने शेयर किया मजेदार किस्सा


अंकिता और विकास की लड़ाई ने उनके फैंस को परेशान कर दिया है। दूसरी तरफ लोग दोनों का मजाक उड़ाते नजर आ रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'दो दिन में ये हाल, क्या सोचकर आते हैं बिग बॉस के घर में।' एक अन्य ने कमेंट किया, 'अच्छी एक्टिंग कर रही है ये।' एक यूजर ने लिखा, 'बिग बॉस वाले इनका डाइवोर्स करवाकर मानेंगे।' बता दें, अंकिता इस सीजन की सबसे ज्यादा महंगी प्रतियोगी हैं। अभिनेत्री एक हफ्ते घर में रहने के कम से कम 12 लाख रुपए चार्ज कर रही है।

प्रमुख खबरें

पवन सिंह को लॉरेंस बिश्नोई ने धमकी नहीं दी, गैंगस्टर हरि बॉक्सर ने कहा- हम तो उन्हें जानते तक नहीं

ED ने महाराष्ट्र में ISIS से जुड़े मॉड्यूल के 40 से अधिक ठिकानों पर की छापेमारी, 9.7 करोड़ रुपये जब्त

Delhi AQI: गंभीर स्थिति में पहुंची दिल्ली की वायु गुणवत्ता, CAQM ने लगाया GRAP 4

Goa Nightclub Fire Tragedy : नियमों की अनदेखी पड़ी भारी, गोवा के दो नाइट क्लब सील