Amarnath Yatra 2025 | पहलगाम हमले से डरे बिना 21,000 तीर्थयात्री पहुचे अमरनाथ गुफा, चौथे दिन बाबा के किए दर्शन

By रेनू तिवारी | Jul 07, 2025

भारी बारिश और अप्रैल में पहलगाम नरसंहार के बाद बढ़े सुरक्षा माहौल के बावजूद, 6,979 तीर्थयात्रियों का एक नया जत्था शनिवार सुबह जम्मू के भगवती नगर आधार शिविर से रवाना हुआ, जो दक्षिण कश्मीर के हिमालय में स्थित अमरनाथ गुफा मंदिर के लिए अपनी आध्यात्मिक यात्रा जारी रखेगा। अमरनाथ यात्रा के चौथे दिन रविवार को 21,000 से अधिक श्रद्धालुओं ने पवित्र गुफा में प्राकृतिक रूप से बर्फ से बने शिवलिंग के दर्शन किए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

इसे भी पढ़ें: CJI Housing Dispute: जस्टिस चंद्रचूड़ ने बताईं निजी मजबूरियां, कहा- 'कुछ दिनों में छोड़ दूंगा बंगला'

अधिकारियों ने बताया कि रविवार को कुल 21,512 तीर्थयात्रियों ने दक्षिण कश्मीर स्थित हिमालय में 3,880 मीटर ऊंचे पवित्र गुफा मंदिर में दर्शन-पूजन किया। अधिकारियों ने बताया कि तीर्थयात्रियों में 15,758 पुरुष, 4,723 महिलाएं, 300 बच्चे, 129 साधु, 17 साध्वी, तीन ट्रांसजेंडर और 582 सुरक्षा बल के जवान शामिल थे।

इसे भी पढ़ें: BRICS Summit | ब्रिक्स में बोले प्रधानमंत्री मोदी, कहा- आतंकवादियों के खिलाफ प्रतिबंध लगाने में कोई हिचकिचाहट नहीं होनी चाहिए

 

उन्होंने बताया कि 38 दिवसीय यात्रा के पहले चार दिनों में गुफा मंदिर में दर्शन करने वाले तीर्थयात्रियों की कुल संख्या बढ़कर 69,484 हो गई है। उत्तर प्रदेश के एक तीर्थयात्री की हृदयाघात से मौत के साथ ही इस तीर्थयात्रा में मरने वालों की संख्या बढ़कर तीन हो गई है। अधिकारियों के अनुसार, पंत नगर निवासी 49 वर्षीय राकेश कुमार सोनी बालटाल में बीमार पड़ गए। उन्हें श्रीनगर के एक अस्पताल में रेफर किया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

प्रमुख खबरें

IPL 2026 Mini Auction: केकेआर सबसे बड़ी पर्स के साथ मैदान में, कैमरन ग्रीन पर रहेंगी निगाहें

Adelaide Test से पहले इंग्लैंड की प्लेइंग XI घोषित, जोश टंग की रेड-बॉल में वापसी

India vs South Africa तीसरा T20I: बुमराह बाहर, कुलदीप-वरुण की जोड़ी से उम्मीदें

Lionel Messi India Tour 2025: दिल्ली में GOAT टूर का आखिरी पड़ाव, खेल जगत की दिग्गज हस्तियों से मुलाकात