कड़ी सुरक्षा में पति के साथ HC पहुंची साक्षी, अजितेश से कोर्ट में मारपीट की खबर

By अभिनय आकाश | Jul 15, 2019

इलाहाबाद। आज साक्षी मिश्रा की हाई कोर्ट में सुनवाई है। साक्षी ने हाई कोर्ट से सुरक्षा की गुहार लगाई है। जिसके बाद आज सुबह हाई कोर्ट पहुंचे साक्षी और अजितेश। अजितेश के पिटाई की खबर सामने आ रही है। अजितेश के वकील का कहना है कि हाई कोर्ट परिसर में कुछ लोगों ने अजितेश के साथ मारपीट की है, हालांकि, पुलिस इससे इनकार कर रही है। बता दें कि बरेली से भाजपा विधायक राजेश मिश्रा की बेटी साक्षी और उनके पति अजितेश कुमार अपनी सुरक्षा की मांग को लेकर आज इलाहाबाद हाई कोर्ट पहुंच गए हैं। सुनवाई सुबह करीब 11 बजे जस्टिस सिद्धार्थ वर्मा की कोर्ट में होगी। इससे पहले साक्षी और अजितेश उत्तर प्रदेश पुलिस की कड़ी सुरक्षा में दिल्ली से प्रयागराज पहुंचे। 

प्रमुख खबरें

Chhattisgarh के गरियाबंद में 10 लाख रुपये के इनामी दो नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया

सत्तारूढ़ और विपक्ष में सौहार्दपूर्ण संबंध महाराष्ट्र की अनूठी परंपरा: Gadkari

Telangana में ग्राम पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए मतदान जारी

Devendra Fadnavis और Eknath Shinde ने हेडगेवार के स्मारक पर श्रद्धांजलि अर्पित की