महाराष्ट्र के ठाणे जिले में गलती से कीटनाशक पीने के एक महीने बाद महिला की मौत

By प्रभासाक्षी न्यूज नेटवर्क | May 26, 2025

महाराष्ट्र के ठाणे जिले में खांसी की दवा समझकर कीटनाशक पीने के एक माह बाद 63 वर्षीय एक महिला की मौत हो गई। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी। इस संबंध में एक अधिकारी ने बताया कि उषा घोसालकर की मौत शनिवार को डोंबिवली पूर्वी के निलजे गांव में उनके घर पर हुई।

मनपाडा थाने के अधिकारी ने कहा, ‘‘घोसालकर ने कथित तौर पर 23 अप्रैल की रात खांसी की दवा समझकर शौचालय साफ करने वाला पदार्थ पी लिया था, जिसके तुरंत बाद उनकी तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल ले जाया गया।’’

उन्होंने बताया कि छह मई तक अस्पताल में उनका उपचार किया गया और स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। अधिकारी ने कहा कि शनिवार सुबह जब वह अपने घर में बेहोश हो गईं तो उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है। अधिकारी ने कहा कि दुर्घटनावश मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है तथा मामले की जांच की जा रही है।

प्रमुख खबरें

जस्टिस वर्मा मामले में कानूनी सवाल उठे, SC सुनेगा अर्जी

कौन हैं ट्रंप की होने वाली बहू? क्रिसमस पार्टी में किया बहुत बड़ा ऐलान!

तीन देशों की अपनी यात्रा के अंतिम चरण में ओमान पहुंचे मोदी, द्विपक्षीय व्यापार दोगुना होने की संभावना

CSK ने एक मौका गंवा दिया..., कैमरन ग्रीन को लेकर रविचंद्रन अश्विन ने ऐसा क्यों बोला